Home भदोही भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महाराष्ट्र के पालघर से मिली अपहृत...

भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महाराष्ट्र के पालघर से मिली अपहृत लड़की

1340
0
hmara purvanchal

सनसनीखेज अपहरण का पर्दाफास करते हुये भदोही पुलिस ने अपहृता को महाराष्ट्र के पालघर से सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में 25 अगस्त को थाना दुर्गागंज अन्तर्गत ग्राम आनन्दडीह निवासी करिमुल्ला उर्फ कल्लू द्वारा अपनी पुत्री का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चार पहिया वाहन (बोलेरो) से अपहरण कर लिये जाने के सम्बन्ध में अपराध संख्या 62/2018 धारा 366 भादवि का अभियोग थाना दुर्गागंज पर पंजीकृत कराया गया था।

भदोही पुलिस अधीक्षक भदोही द्वरा उक्त सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुये टीम गठित कर तत्काल घटना का अनावरण कर अपहृता की बरामदी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में डॉ0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में व अभिषेक कुमार पाण्डेय क्षेत्राधिकारी भदोही के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिन रात कठिन परिश्रम करते हुये अपहृता को थाना- तुलींज, जनपद -पालघर,महाराष्ट्र से सकुशल बरामद किया गया ।

पूछने पर अपहृता द्वारा बताया गया कि दिनांक 24 अगस्त को समय लगभग 10 बजे रात्रि को मैं अपनी मर्जी स अपने गांव निवासी अब्दुल्ला पुत्र मुस्ताक जो महाराष्ट्र चली गयी थी। महाराष्ट्र पहुचकर वहां मैंने अपने प्रेमी के साथ निकाह भी कर लिया है। हम दोनों एक दूसरे को पिछले एक साल से चाहते है तथा मै स्वेच्छा से अब्दुल्ला के साथ रहना चाहती हूँ। अपहृता ने यह भी बताया कि इस घटना की जानकारी मेरी छोटी बहन को थी तथा मैने अपनी छोटी बहन से यह भी कहा था। कि मेरे जाने के 2-3 घंटे बाद तुम रात्रि में घर वालों से यह बताना कि बड़ी बहन का बच्चा रो रहा था तो उसी के लिये अपने दूसरे वाले घर से दूध लेने जा रही थी कि बहन को चार पहिया वाहन से अज्ञात लोगों द्वार अपहरण कर लिया गया हैं।

अब्दुल्ला पुत्र मुस्ताक निवासी आनन्दडीह थाना दुर्गागंज जनपद भदोही द्वारा पूछने पर अपहृता द्वारा बतायी हुई बात को तस्दीक करते हुये बताया कि हमारा इसके घर से कई वर्षों से आना जाना रहा है तथा पिछले एक साल से हम दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। हम लगभग 03 माह पूर्व से महाराष्ट्र में रहकर रिक्शा चला रहे थे तथा मोबाईल के माध्यम से एक दूसरे से बातें होती रही। 23 अगस्त को हम महाराष्ट्र से चले और 24 अगस्त को दिन में ही गोपीगंज जनपद भदोही आ गये थे तथा प्लानिंग के तहत टेलीफोन से बात कर रात्रि में घर से बाहर बुलाकर लेकर चले गये। बरामदगी कने वाली टीम में उ0नि0 सरोजमा सिंह थाना ज्ञानपुर, उ0नि0 मक्खन लाल थाना दुर्गांगज, -का0 राधेश्याम कुशवाहा, का0 संजय कुमार चौरसिया थाना दुर्गागंज, म0का0 बिन्दा कुशवाहा महिला थाना शामिल हैं।

Leave a Reply