जिले पशु चोरी की अनवरत बढ़ रही घटनाओं के बीच बहुत दिन बाद एक अच्छी खबर आयी है। भदोही जिले के औराई थाने की पुलिस की पुलिस ने बुधवार को पीछा करके तीन पशु चोरों को धर दबोचा। हालांकि जिले में जिस तरह पशु चोरी की घटनायें बढ़ी है उस पर इस कार्रवाई पर कितना असर पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
गौरतलब हो कि कुछ वर्ष पहले भदोही कोतवाली अंतर्गत नगुआं गांव में पशु चोरों से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने भैंस चुराकर ले जा रहे एक पशु चोर को पकड़ लिया था और ग्रामीण इतने गुस्से में थे पशु चोर के वाहन में ही उसे जला कर मार डाला था। इस घटना को लेकर पुलिस ने जो तांडव गांव में किया था उसे आज तक लोग भूल नहीं पायें हैं।
बता दें कि औराई कोतवाल सुनील दत्त दूबे की टीम ने बुधवार को तीन पशु चोरों को धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार पशु चोरों ने बकरियों को चुराने के लिए किराये की टाटा मैजिक माल वाहक लेकर बरकछा पहाड़ी थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर गये थे। मैजिक के ड्राइवर समरबहादुर निवासी औराई ने अपराध में सम्मिलित होने से इंकार कर दिया तथा मौके से भाग लिया। तो मोटरसाइकिलों से पीछा कर रहे चार बदमाशों में से तीन को बीती रात मोटरसाइकिल समेत सहसेपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त 1 – कयूम पुत्र मुनव्वर 2-सराफत पुत्र अहमद अली निवासी राजापुर घोसिया व कौशल पुत्र मुमताज निवासी सिंध रोड घोसिया थाना कोतवाली औराई भदोही को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का सरगना गोरख उर्फ आरिफ पुत्र नुहमतुल्ला निवासी राजापुर थाना औराई मौके से फरार हो गया। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर भेजा गया।
गौर करने वाली बात है कि भदोही पुलिस रात भर सड़कों पर गश्त करती है, वहीं पुलिस की डायल 100 भी रात भर सड़कों पर आम जनता के टैक्स का पैसा डीजल में फूंकती है। उसके बावजूद किसी एक भी पशु चोर का सुराग लगाने में सफलता नहीं पायी है। जबकि मोढ़ के सियरहां बस्ती में पशु चोरी की कई घटनायें घटित हो चुकी हैं। फिलहाल उम्मीद है कि औराई पुलिस की इस सफलता से जिले की पुलिस सबक लेगी।