Home भदोही चोरो के आगे घुटने टेक रही भदोही पुलिस। बाइक चोरो का अब...

चोरो के आगे घुटने टेक रही भदोही पुलिस। बाइक चोरो का अब तक नही हुआ खुलासा

752
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

मोढ़(भदोही): जिले में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। पिछले एक साल में जिले भर में अधिक बाइक चोरी हो चुकी है। चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी, वाहन चोर बेधड़क बाइक चोरी को अंजाम दे रहे हैं। वाहन चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे दिन में भी बाइक चोरी को अंजाम दे रहे हैं। बाइक चोरी हो जाना इस बात का संकेत है कि जिले में कोई बड़ा बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। इतनी बाइक चोरी हो जाने के बावजूद पुलिस को इस गिरोह के बारे में कोई बड़ी लीड नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह जिले से बाइक चोरी कर रहा है। हालांकि पुलिस वाहन चोरों को पकड़ रही है। इन दिनों प्रदेश में क्राइम को कम करने व रोकने के लिए यूपी पुलिस 100 लगातार महाअभियान समझकर इनोवा और बोलेरे जैसी वीआईपी गाड़ियों में भ्रमण करती नजर आ रही हैं। लेकिन जनपद में चोरी और अन्य क्रिमिनल घटनाएं लगातार जारी हैं। शासन बदलने के बाद भी चोरों का हौसला बुलन्द और जलवा कायम है। जी हाँ मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोढ़ बाजार आस-पास के स्थानो से चोरी हुए बाइक का खुलासा पुलिस नही कर पा रही है। बताया जा रहा है जिले में बीते कुछ दिनों में दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही है। वही गुरुवार को मोढ़ बाजार के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार द्विवेदी की मोटरसाइकिल होंडा साइन नम्बर यूपी 66 एन 2412 है। जिसे हौसला बुलंद चोरो ने उड़ा दिया। श्री द्विवेदी ने जैसे ही अपने घर निकलना चाहा देखा बाइक गायब है और काफी देर तक परेशान और आस-पास खोज कर रहे थे। लेकिन बाइक नही मिली और उन्होंने इसकी जानकारी भदोही कोतवाली में तहरीर देकर बाइक चोरी की घटना को अवगत कराया। लेकिन पूर्व की बाइकों की तरह इस बाइक का भी पुलिस के पास कोई सुराग हाथ नही लगा और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बताते चले कि इन दिनों जिले में बाइक चोरो का एक बड़ा रैकेट चल रहा है। जो मौका मिलते ही नव दो ग्यारह हो जाते है। आखिर बाइक चोरो का रैकेट पुलिस भंडाफोड़ कब करेगी ?

Leave a Reply