Home भदोही मुंबई में सफलता हासिल कर भदोही पुलिस के इस अधिकारी ने यूपी...

मुंबई में सफलता हासिल कर भदोही पुलिस के इस अधिकारी ने यूपी पुलिस की बढ़ायी शान

1550
1
bhadohi
बरामद नाबालिक के साथ कोतवाल सुनील दत्त दूबे व परिजन

पुलिस चाहे किसी भी प्रदेश की हो किन्तु विभाग में तैनात अधिकारी की कर्मठता ही विभाग का सम्मान बढ़ाती है। आम जनता की सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात अधिकारी यदि जनता के प्रति जवाबदेह हों तो निश्चित तौर पर जहां लोगों को न्याय मिलता है, वहीं विभाग की शान भी बढ़ती है। ऐसे ही एक मामले में यूपी पुलिस की शान बढ़ायी है औराई कोतवाल सुनील दत्त दूबे ने, जिन्होंने भदोही से गायब हुये एक नाबालिक को मुबई से ढूंढ निकाला और उसके परिवार में खुशियां बिखेर दी।

बता दें कि भदोही जनपद के नरउर खेतलपुर निवासी रामअशीष यादव का 15 वर्षीय पुत्र शिवबालक 9 जून को खमरिया बाजार के लिये घर से निकला और वापस लनौट कर नहीं आया। पुत्र के गायब होने पर परिजन परेशान हो गये और अपने पुत्र के लिये रोते बिलखते हुये हर जगह ढूंढना शुरू कर दिया। नाते रिश्तेदारी ढूढ कर परेशान हुये लेकिन कही पता नहीं चला। इसके बाद 13 जून को औराई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद औराई कोतवाल सुनील दत्त सक्रिय हो गये और पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन एवं औराई क्षेत्राधिकारी रामकरन यादव के नेतृत्व में तथा अपने स​हयोगी नागेश्वर शुक्ला के सहयोग से गुमसुदा बच्चे की तलाश में जुट गये। अपने विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर पता लगा लिया कि शिवबालक मुंबई के उपनगर मलाड में है। सूचना मिलते ही औराई पुलिस बच्चे को मलाड से बरामद करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। आपरेशन मुस्कान के तहत कई परिवारों को खुशियां प्रदान कर चुके औराई कोतवाल ने एक बार ​पुन: साबित कर दिया कि यदि पुलिस आम नागरिक के प्रति जवाबदेह हो तो उसके लिये कोई भी कार्य असंभव नहीं होता है।

1 COMMENT

  1. काबिले तारीफ सुनील दत्त दुबे जी का !
    बच्चे को परिवार से मिला कर नेक कार्य किया और पोलिस डिप्टार्टमेंट का नाम भी बढ़ाया !

Leave a Reply