भदोही : पुलिस की सक्रियता से अपहृत बच्चा अपहरणकर्ता के चंगुल से छूटा। मां सहित पुरे परिजन पुलिस को दे रहे है कोटि-कोटि धन्यवाद। सच मे पुलिस यदि अपने पर आ ही जाये तो अपराधियों की ऐसी तैसी कर दे। एक ऐसी ही घटना रविवार को कोइरौना थाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी गांव मे देखने को मिली। जहां ननिहाल में आया दो वर्षीय बालक कीर्तिमान रविवार की शाम को नाना के दरवाजे पर खेल रहा था कि अचानक एक बाइक पर सवार दो लोग आए और बच्चे का अपहरण कर भागे। बच्चा कीर्तिमान की माँ पूजा ने यह देखकर हल्ला मचाया तो पड़ोसी युवकों ने तत्काल अपहरणकर्ता का पीछा कर लिया और अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी होने पर कोइरौना थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने नेवाजीपुर मोड़ पर तीन पीआरवी के तीन वाहनों को अपहर्ताओं के घेराबंदी के लिए लगा दिया। पुलिस कड़ी नाकाबंदी से घबराकर अपहरणकर्ता बच्चे को सेमराध रोड नेवाजीपुर मोड़ से 100 मीटर दूर सड़क पर छोड़कर बाइक घुमाकर फरार होने में सफल रहे ।
मालूम हो कि तुलसीपट्टी निवासी माता दुलार शुक्ल की पुत्री पूजा पाण्डेय का विवाह गोपीगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में हुआ है। वह कुछ दिनो पहले अपने इकलौते पुत्र के साथ मायके में आई हुई है। कोइरौना थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने अपहृत बच्चे को उसकी माँ को सुपुर्द कर जांच में जुट गये है। अब यहां प्रश्न बनता है कि आखिर कीर्तिमान से क्या चाहते थे अपहरणकर्ता? यदि पुलिस इतनी सक्रियता न दिखाती तो शायद वे अपने मंसुबे मे कामयाब हो जाते लेकिन पुलिस व परिजनो की सक्रियता से कीर्तिमान को सकुशल वापस लाया गया।