Home भदोही पशु तस्करी की झूठी खबर पर हलकान हुई भदोही पुलिस

पशु तस्करी की झूठी खबर पर हलकान हुई भदोही पुलिस

भदोही जिले में सुरियावां रोड पर गोकशी के लिये पशु तस्करों द्वारा ले जायी जा रही गाय की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जब छानबीन की तो मामला झूठा निकला। मामला बीती रात का है।

मोढ़।बताया जाता है कि रात में कोतवाल भदोही के मोबाइल पर फोन आया की सुरियावां की तरफ से एक गाड़ी जिसमें 2 गाय लदी है। गोकशी के लिए उसे लेकर मोढ़ की तरफ जा रही हैं। कोतवाल ने तुरंत इसकी सूचना मोढ़ चौकी इंचार्ज विनोद कुमार तिवारी को मोबाइल पर सूचित किया चौकी इंचार्ज ने तुरंत सियरहा गांव के लगभग 25 लोगों के साथ सूर्या बालिका इंटर कॉलेज के पास गाड़ी को घेर लिया गाड़ी में दो गाय तथा दो बच्चे लदे थे। पूछताछ में उसने अपना नाम बाल किशन पाल निवासी पिपरी भदोही बताया और गाड़ी का चालक भी वहीं था।

उसने बताया कि चंद्रशेखर यादव पुत्र सोमनाथ यादव ग्राम मूसी बनियापुर अभोली के पास से मैं गाय को ले कर आ रहा हूं जिससे गाय खरीदा हूं वह भी गाय का व्यापारी है और मैं भी दूध का धंधा करता हूं सारे तथ्य को देखने जाने के बाद चौकी इंचार्ज ने ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के कारण गाड़ी का चालान कर दिया और गाड़ी संख्या up 65 F 2146 तथा चालक को लिखा पढ़ी के बाद छोड़ दिया। चौकी इंचार्ज के इस त्वरित कार्यवाही की लोगों ने बहुत प्रसंसा की ।इस मौके पर जनता में वीरेंद्र सिंह, राहुल चौहान,दिनेश पाठक,प्रेम कुमार सहित कई लोग थे।

Leave a Reply