Home भदोही भदोही पुलिस ने शुरू की उपद्रवियों पर कार्रवाई, 24 गिरफ्तार

भदोही पुलिस ने शुरू की उपद्रवियों पर कार्रवाई, 24 गिरफ्तार

615
0

उपद्रव के बाद 27 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

भदोही। जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर हुई हिंसक प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़, पथराव व आगजनी में कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर देने के मामले में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किये जाने की भी खबर है। बाकी उपद्रवियों की शिनाख्त करने में पुलिस जुट गयी है।

गौरतलब हो कि भदोही मुस्लिम बाहुल्य इलाके से जुमे की नमाज के बाद लोग सड़क पर उतर आये। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने समझाना शुरू किया किन्तु कोई मानने को तैयार नहीं था। लिहाजा भारी विरोध व नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन के दौरान बिना अनुमति रैली निकाल रही भीड़ को जब पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच चले गोरिल्ला युद्ध की स्थिति बन गयी।

बवाल को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर बितर किया। स्थिति नियंत्रण होने के पश्चात पुलिस ने हत्या का प्रयास, बलवा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में 27 व्यक्तियों को नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बीच भदोही में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण बताई गई है। चारों तरफ शांति का माहौल कायम है। संदिग्ध स्थलों पर पुलिस की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है।

Leave a Reply