भदोही। भदोही जिले के वाराणसी-जंघई रेलमार्ग के भदोही रेलवे स्टेशन पर आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनो कार्यकर्ताओं ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय समीप पहुंचकर रेलवे पुलिस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आप के कार्यकर्ताओं ने जमकर रेलवे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। भदोही रेलवे पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे आप कार्यकर्ताओं का आरोप था कि आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता की भदोही रेलवे स्टेशन पर कैंटिन है। आए दिन आरपीएफ चौकी इंचार्ज ए.के सिंह सुविधा शुल्क के नाम पर मुफ्त में नाश्ता मंगवाते हैं।
आरोप है कि गुरूवार को भी चौकी इंचार्ज ए.के सिंह ने नाश्ता मंगवाया था। लेकिन दुकान पर नाश्ता खत्म था। इसी बात से आग बबूला चौकी इंचार्ज ए.के सिंह ने आरपीएफ पुलिस चौकी के ही कांस्टेबल आशुतोष राणा को भेजकर कैंटिन चला रहे आप जिलाध्यक्ष को पुलिस चौकी बुला लिया। तथा भद्दी-भद्दी गाली देते हुए पुलिस चौकी के एक कमरे में बंद कर दिया। धमकी दी कि अगर भदोही रेलवे स्टेशन पर कैंटिन चलाता है तो रेलवे पुलिस को मुफ्त में नाश्ता कराना होगा। अन्य दुकान बंद करवा दी जाएगी तथा तुम्हे किसी फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। इसी बात को लेकर आज दर्जनो की संख्या में पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय के समीप जबरदस्त प्रदर्शन किया।
हालांकि स्टेशन अधीक्षक के मौजूदगी में आरपीएफ चौकी इंचार्ज ने प्रदर्शन कर रहें आप कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर आप कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। बताते चले कि अभी एक सप्ताह पूर्व जीआरपी पुलिस द्वारा आॅटो चालको से सुविधा शुल्क लेने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मोबाइल में कैद जीआरपी का एक कांस्टेबल जीआरपी चैकी इंचार्ज के नाम पर दो सौ रूपया प्रतिमाह एक आॅटो चालक से सुविधा शुल्क की मांग कर रहा था। आॅटो चालकों का आरोप था कि पहले से ही जीआरपी पुलिस द्वारा 150 रूपया सुविधा शुल्क वसूला जा रहा था।
नए चौकी इंचार्ज के बाद सुविधा शुल्क बढ़ाया जा रहा था। जब सुविधा शुल्क बढ़ाये जाने की बात आॅटो चालक से की जा रही थी तभी किसी ने जीआरपी पुलिस द्वारा ऑटो चालकों से की जा रही सुविधा शुल्क की बात को अपने मोबाइल में कैद कर उस वीडियो को वारयल कर दिया था। प्रदर्शन करने वालो में शिवशंकर ठठेर, कफील अजीज, इजहार अहमद, नरेश कुमार मिश्रा, राजेश जायसवाल, अशोक यादव, संदीप कुमार यादव, सलीम, सभाशंकर प्रजापति व नेहाल अली मौजूद रहें।