Home आजमगढ़ भदोही को हाथ काटने वाला गुण्डा नहीं, विकास करने वाला सांसद चाहिये

भदोही को हाथ काटने वाला गुण्डा नहीं, विकास करने वाला सांसद चाहिये

831
1

भदोही। जिला मुख्यालय पर नामांकन के दौरान आयोजित हुई कांग्रेस की सभा में आजमगढ़ के बाहुबली व भदोही के कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत यादव के बिगड़े बोल को लेकर जिले में काफी तीखी प्रतिक्रिय हुई है। लोगों का कहना है गंगा जमुनी तहजीब के शहर में जातिवाद का जहर घोला जा रहा है, जो भदोही के कदापि उचित नहीं नहीं है।लोगों का कहना है कि रमाकांत यादव कई बाद प्रतिनिधि चुने जा चुके हैं। इसलिये उन्हें सर्वसमाज को जोड़ने वाले राजनेता की छवि बनानी चाहिये। न कि ऐसी भाषा बोलें जो सड़कछाप गुण्डे बोलते हैं।

बता दें कि रमाकांत यादव ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि स्व. फूलन देवी के बाद भदोही में पिछड़े और दलित समाज के लोगों को सामंतवादियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यदि किसी ने भी गरीब भाईयों के खिलाफ आवाज उठायी तो उसके हाथ काट लिये जायेंगे।

लोगों का कहना है कि भदोही जिला शांत जिला रहा है। यहां के कालीन उद्योग में हर जाति और धर्म के लोग मिलजुलकर काम करते हैं। जातीय द्वेष को लेकर कभी कोई ऐसी घटना नहीं हुई जिससे लोगों के दिलों में दूरियां बढ़ी हों किन्तु बाहुबली नेता अपने भाषणों से लोगों को उकसा कर भदोही का माहौल खराब करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िये —
भदोही लोकसभा: उपेक्षा से आहत भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहा वैश्य समाज
भदोही लोकसभा: स्थानीय बनाम बाहरी और विकास बनाम माफिया बन रहा चुनावी मुद्दा
भदोही लोकसभा: रंगनाथ के पहले वार से चित्त हुये रमेश
रमाकांत यादव के बिगड़े बोल, कहा हाथ काट लूंगा
भदोही लोकसभा: दलगत राजनीति पर भारी पडती जातिगत राजनीति
भदोही लोकसभा: भाजपा के मंच पर अपमानित हुये भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष