Home भदोही भदोही:मुख्यालय स्थित कांवलडीह से उड़नखटोले से झींगुरपुर पहुंची बारात

भदोही:मुख्यालय स्थित कांवलडीह से उड़नखटोले से झींगुरपुर पहुंची बारात

317
0

ज्ञानपुर,भदोही:- “मैं सेहरा बांध के आउंगा मेरा वादा है” हिन्दी फिल्म का यह लाेकप्रिय गीत ताे आपने सुना ही हाेगा लेकिन ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के कावलडीह निवासी दीनानाथ मिश्र के सुपुत्र नीलेश मिश्र ने अपनी होने वाली दुल्हन से वादा किया था कि वह हेलीकॉप्टर में बैठकर आएगा। नीलेश ने यह वादा पूरा किया और फेरों के बाद अपनी नई-नवेली दुल्हन को लेकर मंगलवार को उड़नखटोले से वापस लौट आएगा ।

बताते चलें कि दूल्हे नीलेश ने अपना वादा पूरा किया तो उसकी दुल्हन की आंखों में खुशी के आंसुओं के साथ ही बाबुल के घर से बिदाई का गम भी दिखा। कल मंगलवार को बेटी को उड़नखटोले में विदा होते देख न सिर्फ दुल्हन के माता-पिता बल्कि उसके रिश्तेदार और गांव वाले भी बेहद खुश दिखे वहीं बेटी के जाने का गम भी रहेगा। यह विवाह पूरे गांव ही नहीं बल्कि जिले में भी चर्चा का विषय बनी हुआ है।
बता दें कि नीलेश की बारात कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के पुलिस चौकी इलाके के झींगुरपुर में गई है। बारात पहुंची तो गांव वालों की भीड़ दूल्हे के देखने के लिए नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर काे देखने के लिए उमड़ पड़ी थी।

Leave a Reply