‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा देकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार पर आरोप लगाता है तो यहीं महसूस होता है आज के दौर की राजनीति में किसका भरोसा करे किसका न करे। सोशल मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो भदोही नगर पालिका के चेयरमैन पर रमजान के महीने में मुस्लिम भाईयों से भेदभाव रखने का आरोप लगाया जा रहा हैं।
नगर पालिका में पूर्व सभाषद रहे मो. दानिश सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा मोहल्ले के 170 लोगों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया, जिसकी शिकायत लेकर वे पालिकाध्यक्ष के पास गये तो उन्होंने साफतौर पर किसी भी मदद से इनकार कर दिया। अब रमजान के महीने में इन गरीब परिवारों को राशन नहीं मिल पाया है।
वहीं शेरा अख्तर नामक एक फेसबुक यूजर ने कहा है कि जिस समरसेबल पम्प का उद्घाटन चेयरमैन कर रहे हैं उसे पूर्व अध्यक्ष ने लगवाया था, उसकी पाइप कनेक्शन मोहल्ले वाले चंदा वसमल कर रहे हैं।
इस मामले में जब नगरपालिका चेयरमैन अशोक जायसवाल से हमार पूर्वांचल ने बात करनी चाही तो उन्होने फोन नहीं उठाया।