Home भदोही भदोही: मीडिया के आड़ में चल रहा रियल स्टेट का गोरखधंधा

भदोही: मीडिया के आड़ में चल रहा रियल स्टेट का गोरखधंधा

2884
1
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही : अनंतदेव पाण्डेय की रिपोर्ट

समाजहित की खबरों को उठाकर लोगों की आवाज बनने वाला मीडिया अब लोगों के शोषण का कारण बनता जा रहा है। मीडिया की आड़ में दलाली, गुण्डई, जमीनों पर कब्जा जैसे कितने अनैतिक कार्य हो रहे हैं किन्तु इनके खिलाफ न तो मीडिया आवाज उठाती है और न ही जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की हिम्मत जुटा रहा है जिसके कारण ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।

बता दें कि ऐसा ही एक मामला पूर्वांचल के भदोही जिले में चर्चित हो रहा है। जहां पर मीडिया की आड़ में जमीनों पर अवैध कब्जे जैसे चर्चायें जोर पकड़ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्ञानपुर रोड पर एक सिनेमा हाल के समीप एक कथित न्यूज़ चैनल के आड़ में जोरो से रियल स्टेट का गोरखधंधा संचालित हो रहा है। प्रशासन और मीडिया के बचने के लिए इस गोरखधंधे को मीडिया की आड़ में चलाया जा रहा है। हालांकि इस नाम का चैनल कहां पर चलता है और कहां पर देखा जा सकता है, इसकी खबर न तो किसी आम आदमी को है और न ही जिला प्रशासन को।

लोगों का कहना है कि कथित मीडिया माफिया का यह गिरोह ग्राहकों को फंसाने के लिये ढेर सारे वादे करते हैं। कहा जाता है कि सड़क, पार्क, कार पार्किंग ढेर सारी सुविधाएं देंगे, लेकिन मीडिया का सहारा लेकर यहां पर ग्राहकों को अंधाधुंध लूटा जाता है। ग्राहकों की शिकायत पर आफिस में रखे दो राईफल धारी गनर से डराते धमकाते हैं क्योंकि प्लाटिंग के नाम पर न तो अच्छे से रजिस्ट्रेशन होता है ना तो किसी को जमीन बेचने का कागज दिया जाता है। बस स्टांप पेपर के जरिए चल रहा रियल एस्टेट का बिजनेस गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्ञानपुर रोड पर, सिंहपुर सहित कई जगहों पर प्लाटिंग करके चल रहा है। जी हां मीडिया की आड़ में यह लोग एक कथित न्यूज़ पोर्टल की धमकी देते हैं।

अपने वाहने पर बड़े-बड़े अक्षरों का बोर्ड लगाकर यह गिरोह पूरे जिले में भ्रमण करता है। भले ही इनकी कोई खबर कहीं भी प्रकाशित न हो रही हो किन्तु चौराहे-तिराहों पर खड़े पुलिसकर्मियों के साथ जानबूझकर खड़े होना और उनके साथ बातचीत करना तथा चाय नाश्ता करना लोगों में धौंस डाल देता है। अपने कारनामों को संचालित करने वाले इन कथित मीडियाकर्मियों द्वारा भले ही लोगों को लूटा जा रहा हो किन्तु कोई डर के कारण शिकायत दर्ज नहीं करा रहा है जिससे इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रशासन को चाहिये कि ऐसे गिरोहबाजों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करें।

1 COMMENT

  1. एसे लोगो पर तत्काल प्रशासन को इक्सन लेना चाहिए

Leave a Reply