Home भदोही भदोहीः ताला तोड़कर घर का सारा सामान उठा ले गये चोर, जांच...

भदोहीः ताला तोड़कर घर का सारा सामान उठा ले गये चोर, जांच में जुटी पुलिस

319
0
घर के सामने जुटी लोगों की भीड़

भदोही। जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत पिपरीस डीह गांव में रविवार कीे रात चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर सभी सामान उठा ले गये। गांव के बीचोबीच स्थित घर से चोरी होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, किन्तु चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

बता दें कि उक्त गांव निवासी लल्लन दुबे अपनी पत्नी के साथ घर पर रहता है। पिछले कुछ दिनों से वह घर में ताला लगाकर मुंबई घूमने गया था। सोमवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो लल्लन के घर का दरवाजा खुला देखकर हैरत में पड़ गये। बरामदे में कुछ सामान बिखरा पड़ा था। सूचना फोन द्वारा गृहस्वामी को दी गयी। कुछ दूर पर ही लल्लन दूबे के चचेरे भाई रहते है। सूचना मिलते ही लोग घर में जाकर देखे तो गैस सिलेण्डर, चूल्हा, टीवी, इन्वर्टर, बैटरी, गेहूं सहित काफी सामान गायब था।
घटनास्थल देखने से लगता है कि चोरी करने वाले घर की स्थिति में परिचित थे। उन्हें पता था कि घर में इस वक्त कोई नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि चोर घर के मुख्य दरवाजे और कमरों में लगे ताले को आराम से खोले और बेखौफ होकर घंटो तक चोरी को अंजाम दिये। किन्तु किसी को कानोकान खबर नहीं हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply