Home भदोही भदोही : मूडफोडवा गिरोह के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

भदोही : मूडफोडवा गिरोह के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

699
0

भदोही। गुरूवार की बीती भोर करीब चार बजे पकरी रेलवे क्रासिंग के पास से भदोही पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मुड़फोड़वा गिरोह के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफतार आरोपियों में मिठाईलाल पुत्र घासी पासवान ग्राम विसौली जिला चंदौली और कन्हैया पटेल पुत्र हरीराम ग्राम गड़ौरी जिला मीरजापुर के निवासी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 हजार के नकद समेंत सोने का एक मंगलसूत्र व अंगूठी के अलावा चांदी के एक जोड़ी पायल और एक नग चाकू बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपियों ने करीब एक वर्ष पूर्व भदोही थाना क्षेत्र के ग्राम शिवरामपुर पिपरी में सिर फोड़कर एक व्यक्ति की की गयी हत्या और लूट के मामले में शामिल होना स्वीकारा है।

गिरफ्तार आरोपियों को पत्रकारों के सामने लाने के बाद सीओ भूषण वर्मा और कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि दोनों आरोपी अंतर्राज्यीय मुडफोड़वा गिरोह के सदस्य और शातिर अपराधी है। इनके खिलाफ सिर्फ पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें अधिकतर लूट, छिनैती, हत्या के प्रयास और अवैध असलहे के मामले हैं। अकेले मिठाईलाल के खिलाफ ही भदोही में दो मउ मीरजापुर और गाजीपुर में एक एक तथा चंदौली में 11 मामले दर्ज हैं। दूसरा आरोपी कन्हैया पटेल के खिलाफ भदोही में दो और मीरजापुर में एक मामला दर्ज है। आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि यह गिरोह दिन में अति गरीब व सामान्य बनकर किसी नगर अथवा गांव में कचड़ा बीनने अथवा अन्य के बहाने घरो की रेकी करता और रात में गिरोह के साथ धावा बोलकर घर के सोये सदस्यों पर लाठी राड से हमला कर अधमरा कर देता है। इसके घर में लूटकर फरार हो जाता है।

बताया कि घटना के दौरान गिरोह के लोग नंगे बदन रहते है। पहने हुये कपड़े गमझे में लपेटकर कमर में बांधे रखते हैं। श्री वर्मा ने बताया कि इसी गिरोह ने एक वर्ष पूर्व शिवरामपुर पिपरी स्थित एक घर में धावा बोलकर गृहस्वामी को गंभीर रूप से घायल कर लूटपाट किया था। बाद में गृहस्वामी की इलाज के दौरान मौत हुई थी। दावा किया शीघ्र ही अन्य गिरोह सदस्य पकड़े जायेंगे।

Leave a Reply