भदोही जिले में निरन्तर घट रही घटनाओं के बावजूद अपराधियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे यहीं लगता है कि भदोही पुलिस अब अपराधियों के आगे बेबस हो चुकी है और अपराधी बेखौफ होकर अपने कारनामों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। जिससे आम जनता में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
बता दें कि भदोही-जिले के सुरियावां थाना अन्तर्गत खरगपुर में एक आभूषण व्यवसायी व मौजूदा निवासी अवधेश वर्मा को बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा आभूषण से भरे बैग को छीनने में असफल होने पर उसे गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगने से आभूषण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार हेतु सुरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी भेज दिया गया। शनिवार को सुरियावां के व्यवसाईयों ने थानाध्यक्ष से मिलकर मामले के खुलासे के लिये कहा।
यहीं नहीं इस घटना से पहले भदोही में हुई चार घटनाओं में कई लाख रूपये अपराधियों ने उड़ा दिये और जमुनीपुर कालोनी से एक रिवाल्वर भी गायब कर दी। इसके बावजूद अभी तक पुलिस कुछ नहीं कर पायी है। चंद दिनों पहले भदोही कोतवाली क्षेत्र में ही करियाव बाजार में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सरेआम फायरिंग करके दहशत फैला दी। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई क्यों कि पुलिस के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं लिखाया। इस मामले में पुलिस का बयान हास्यास्पद ही है कि कोई भी घटना जाये लेकिन जबतक कोई रिपोर्ट नहीं लिखायेगा। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी।
वहीं भदोही कोतवाली क्षेत्र के भानूपुर सियरहा में कुछ अराजकतत्वों ने दंगा फैलाने की नियत से गाय काटकर ब्राह्णमण बस्ती के पास छोड़ दिया। यदि लोग सूझबूझ से काम नहीं लेते तो यह घटना पुलिस के लिये सिरदर्द बन सकती थी। इसके बावजूद पुलिस इस मामले में अंधेरे में ही तीर चला रही है।
सुरियावां में हुई गोलीकाण्ड की इस घटना में व्यवसाईयों में दहशत का माहौल बना दिया है। भदोही जिले के बाजारों में अपनी दुकान खोलने वाले अधिकतर व्यवसाई ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले होते हैं जो अक्सर 8 बजे रात के बाद ही दुकान बंद करके घर जाते हैं। यदि इसी तरह अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देते रहे तो खौफ के साये में जीने वाली आम जनता का भरोसा पुलिस, प्रशासन और सरकार से उठ जायेगा।
बहुत ही दुःखद