Home भदोही भदोही में आवास के लिए गरीब से प्रधान ने लिए ₹25000 नकद

भदोही में आवास के लिए गरीब से प्रधान ने लिए ₹25000 नकद

भदोही। सरकार की मंशा है कि हर गरीब को आवास मिले अंर इसी क्रम में गरीबों को आवास दिया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे मामले दिखते है जहां लोग गरीबों से भी सुविधा शुल्क वसूलने से बाज नही आते है।
एक ऐसा ही मामला भदोही जिला के अभोली ब्लाक के असईपुर में सुनने को आ रहा है। जहां ग्राम प्रधन ने गरीब से आवास के नाम पर पचीस हजार नकद लेकर आवास का चेक दिया। इसी तरह के कई पीडित है लेकिन डर के कारण सामने नही आना चाह रहे है। सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही होने पर ही गरीबों को उनका हक मिल पायेगा।

Leave a Reply