भदोही। समाज मे जहा कुछ लोग अपनी दुकान चलाने के चक्कर मे लोगों को जाति व धर्म मे बाटने के जुगाड़ में लगे है वही आज के युवा अपने कार्यो से समाज मे एक मिसाल पेश करने में पीछे नही है। जो समाज की एकता व अखंडता को बनाये रखने में कडी के रूप में है।
भदोही जिले के हरिचन्दनपुर निवासी अब्दुल कादिर योगा का डिप्लोमा करके गांव के और क्षेत्र के युवाओं को योग की शिक्षा दे रहे है। क़ादिर ने कहा कि योग से तन-मन दोनों शुद्ध व सही रहता है। इसे किसी जाति व मजहब से जोड़कर देखना गलत है। क़ादिर ने यह भी कहा कि नमाज़ भी एक तरह योग ही है। क़ादिर ने सरकार से मांग की कि प्रदेश के योग के अध्यापकों को रोजगार देकर उनकी बेरोजगारी दूर करे।
क़ादिर के अलावा कई योग में प्रक्षिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओ ने सरकार से नौकरी की मांग की। अब्दुल कादिर के साथ सलामत अली, चंद्र प्रकाश पटेल, अशोक, सावन, विशाल और सर्वेश क्षेत्र के सैकड़ो बच्चों को योग की बारीकियां सिखाते है। सच मे इन युवाओं के जोश को देखकर लगता है कि यदि इसी तरह देश का युवा जागरूक रहेगा तो धर्म और जाति की दुकान चलाने वालों का समय जल्द चला जायेगा।