भदोही। जिले के सरपतहां निवासी सूर्यबली दूबे के पुत्र अवधेश दूबे जो गुजरात के वलसाड में अपने परिवार के साथ रहते है। और सूरत में ट्रेन में छोटा-मोटा सामान व खिलौना बेचकर अपनी आजीविका कमाते थे। अपना सामान बेचने के लिए नेताओं की नकल उतारकर यात्रियों का मनोरंजन किया करते थे। यह उनकी व्यापारिक रणनीति भी कह सकते हैं। अवधेश मोदी जी से लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल सबकी बात मजाहिया अंदाज़ में पेश करते थे।
किसी ने अवधेश का वीडिओ बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि अवधेश दुबे को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। क्योकि अवधेश के पास वेंडर लाइसेंस नही था। आरपीएफ ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजकर जुर्माना भी लगाया। अवधेश की सेलिंग तकनीकी ग्राहको को बहुत पसंद आती थी। अवधेश अपना सामान बेचते समय ‘नेता हो तो मोदी जैसा, मुलायम तो तकिया होता है।’ और ‘ जियो का डेटा और सोनिया का बेटा केवल मनोरंजन के लिए बने है।’ अवधेश दूबे का वायरल वीडियो लाखों लोग देख चुके है। और उनकी गिरफ्तारी पर लोगों में नाराजगी है।