विभागीय अधिकारियों समेत ज्ञानपुर कोतवाल मौके पर
मामले की छानबीन करने में लगे कोतवाल
ज्ञानपुर कोतवाली के राजा बाजार मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मची जब पूर्ति निरीक्षक के फासी के फंदे पर लटक जाने की सूचना लोगों को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरिकच्छक छविनाथ सिंह मौके पर पहुंचकर जहां मामले की छानबीन करने में लगे वहीं विभागीय लोग भी घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच गए। बताया जाता है कि भदोही पूर्ति निरीक्षक विजय प्रताप यादव 55 मूल रूप से रानीगंज प्रतापगढ़ के निवासी बताए जाते हैं ज्ञानपुर के राजा बाजार में किराए के मकान में कमरा लेकर अकेले रहा करते थे जिनका शव फाँसी के फंदे से लटकता मिला।
लोगो मे चर्चा रहा कि आखिर पूर्ति निरिकच्छक ने फाँसी क्यो लगाई होगी क्या वजह रहा होगा। बहरहाल पुलिसकर्मी मामले की छानबीन करने में लग गए है वही फिंगर एक्सपर्ट की टीम भी घटना स्थल पर पहुचकर हर दृश्टिकोण से मामले की छानबीन करने में लगी हुई है।जानकारी के मुताबिक फंदे से लटक रहे पूर्ति निरिकच्छक के कमरे का दरवाजा जो अंदर से बंद है खोला नही गया है परिजनों का इंतजार किया जा रहा है वही लोगो मे मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।बताते चले पूर्ति निरिकच्छक पिछले अढ़ाई साल से भदोही जनपद में तैनात है।