भदोही: जिले के गोपीगंज थाना के मदनपुर गांव निवासी रामनाथ बिन्द के सबसे छोटे पुत्र वकील बिन्द की छत्तीसगढ़ के दन्तेवाडा जिले के किरन्दुल चोलनार मार्ग पर गुरूवार को दोपहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वकील सीएएफ कैम्प 17 चोलनार में तैनात थे।
स्थानीय खबरों के मुताबिक वकील का शव बाइक से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में उल्टा लटका मिला था और वकील के मुंह और आंख दोनों में कपड़ा लपटा हुआ था।
हालांकि पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही है। पुलिस के मुताबिक वकील की तबियत खराब होने की वजह से वे इलाज के लिए किरंदुल अस्पताल गये थे। और इलाज के बाद वह अपने कैम्प चोलनार की तरफ जा रहे थे तभी अचानक उसके चेहरे पर कपड़ा आ गया और वे अनियन्त्रित होकर सड़क हादसे का शिकार हो गए। वकील जिस बाइक से दवा लेने गये थे उस दुर्घटनाग्रस्त बाइक नंबर CG 18 E 1488 है।
फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह दुर्घटना है या हत्या? यह वही मार्ग है जहां नक्सलियों ने जवानों की एक्सयूवी को निशाना बनाते हुए अभी हाल ही में सात जवानों को ब्लास्ट से उड़ा दिया था तो हो सकता है कि नक्सलियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया हो। मालूम हो कि वकील बिन्द अपने तीन भाईयों मे सबसे छोटे थे। वे मार्च 2014 में भर्ती हुए थे। वकील को एक चार माह का पुत्र आयुष है।
घटना की जानकारी होने पर पुरा गांव व क्षेत्र गमजदा है। गुरूवार रात की भर ग्रामीण, रिश्तेदार व लोग वकील के घर पर परिजनों को ढाढस बधाते रहे।
पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है, सीमा को घर की और पडोस की महिलाएं सम्भालने मे लगी रही। चार माह का मासूम आयुश लोगो की भीड देखकर भी मौन है उसे कहां पता कि उसके पिता का साया उसके सर से उठ गया है। शुक्रवार की सुबह से ही रिश्तेदारों व क्षेत्रवासियों का तातां शहीद के घर पर लगा हुआ है।