Home भदोही भदोही की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान

भदोही की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान

1756
0

जनपद की बेटी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली AIIMS ऑल इंडिया रैंक में छठा स्थान तथा उत्तर प्रदेश में एकलौता स्थान पाकर भदोही जनपद का बढ़ाया मान बढ़ाया। औराई थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पुत्री स्वाति गुप्ता जो बीएचयू की छात्रा है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ए आई आई एम एस में हिंदुस्तान में छठवां तथा उत्तर प्रदेश में इकलौता स्थान पाकर जहां अपने परिवार का मान बढ़ाया वही भदोही जनपद को गौरवान्वित किया है।

पिता ने बताया चलें नर्सिंग ऑफिसर के 15 सीट पर स्वाति गुप्ता ने OBC के तीन सीट के रिक्त पद पर जनरल में ऑल इंडिया का छठवा रैंक पाया है पिता पेशे से मेडिकल प्रैक्टिशनर है और मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ती है माता पिता वर्तमान में गोपीगंज नगर के कांजी हाउस वार्ड नंबर 6 में रहते हैं। स्वाति गुप्ता का स्कूली शिक्षा गोपीगंज नगर के संत विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूरी हुई इसके बाद 2012 बीएचयू बीएससी नर्सिंग हासिल कर लिया और 4 वर्ष की पढ़ाई पूरी कर अपने बैच में दूसरा स्थान हासिल किया इसके बाद उन्होंने कौशांबी जिले में नर्स मेंटर पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली में 3 महीने कार्य किया और साथ में अध्ययन करती रही स्वाति गुप्ता ने सेल्फ स्टडी इज बेस्ट स्टडी के सिद्धांत पर भरोसा किया और आज इस मुकाम को हासिल किया स्वाति अपने अच्छे परिणाम का पूरा श्रेय माता-पिता व गुरुजनो को दिया।

Leave a Reply