भदोही जनपद के कोईरौना थाना में के ईनारगांव निवासी जीतनारायण यादव(50)की शुक्रवार की रात चेहरे व गले पर धारदार हथियार से मारकर नृशंश हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक जीतनारायण यादव अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था और वह इनारगांव में ही रहकर जंगीगंज से सेमराध टेम्पो चलाता था। उसकी पत्नी की मृत्यु पहले हो चुकी है। उसकी बडी बेटी अनिता ही इनारगांव में रहती है वह ही उसके लिए खाना पीना बनाती थी। जिसकी शादी बिरनई हुई है। परिजनो के मुताबिक शुक्रवार को शाम को पडोस के विनोद यादव और विनोद पत्नी से झगडा हुआ था। जीतनारायण ने जाकर उनको समझाया और विनोद को अपने घर ले आया। फिर दोनो दुकान पर गये कुछ देर बाद घर वापस आये और सोने चले गये।
जीतनारायण अपने घर में अकेला सोया था उसकी बेटी अनिता दूर बने घर मे सोई थी। सुबह जब अनिता उठी तो वह उस घर मे गई जहां जीत नारायण सोया था। वहां जाने पर जीत नारायण की खून से सनी लाश देखकर वह चीखती चिल्लाती बाहर आई। फिर आसपास व गांव के लोग भी जुटे। सूचना पाने के बाद कोईरौना थानाध्यक्ष भी घटना स्थल पर पहुचें। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीतनारायण के तीन भाई गोपीगंज मे ही रहते है। जबकि तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। जीतनारायण की हत्या के बाद लोग तरह तरह की बाते कर रहे है। लेकिन हत्या की सच्चाई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। हालांकि पुलिस को जीतनारायण के घर के पीछे से हत्या मे प्रयुक्त हथियार मिला है। और पडोसी विनोद के घर से पुलिस ने कुछ चीजे जांच के लिए ली है। इस हत्या के बाद पुरे क्षेत्र में इसकी ही चर्चा हो रही है कि आखिर क्यों हुई जीतनारायण की हत्या? घर पर परिचितों व रिश्तेदारों की भीड़ लगी है!