Home मुंबई भदोही के समाजसेवी ने मुम्बई में बांटे पठन सामग्री

भदोही के समाजसेवी ने मुम्बई में बांटे पठन सामग्री

531
0

कल्याण। सूचकनाका, नेतिवली कल्याण (पूर्व )स्थित श्री आर. के. मिश्र हिन्दी विद्यालय में 2018-2019 सत्र के जरूरतमंद छात्र -छात्राओं को समाजसेवी एवं व्यवसायी रामकृष्ण तिवारी के हाथों 18 जून सोमवार को नोटबुक वितरण का कार्यक्रम किया गया।

गौरतलब हो कि भदोही जिला, उत्तर प्रदेश के पैतृक निवासी श्री तिवारी जी के हाथों निःशुल्क नोटबुक पाते ही बच्चो में खुशी की लहर दौङ पङी। जिस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिकांत यादव के अलावा अध्यापक रमेश यादव, राघवेन्द्र दुबे, सौरव पाण्डेय, जयप्रकाश मिश्र सहित अध्यापिका सुनीता गुप्ता और यास्मीन मेम भी उपस्थित थे।

kalyan
पठन पाठन सामग्री के साथ बच्चे

नोटबुक वितरण के समय मिल रहे तालियों के गङगङाहटो से खुश होते हुये श्री तिवारी बीच बीच में छात्र छात्राओ को पढाई पर ध्यान देते रहने की बातों से भी प्रेरित करते रहे।

छात्रों एवं शिक्षकगणो द्वारा मिल रहे सम्मान से श्री तिवारी इस कदर प्रभावित हुए कि ऐसे कार्यक्रम मे भले ही वे कितने दूर रहे मगर इस कार्यक्रम मे शामिल होते रहने का आश्वासन भी दिए।

Previous articleनंबर बदल के चल रहा था पकड़ा गया
Next articleहल्की आंधी से भी गुल हो जाती है बिजली
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply