Home भदोही भदोही के समाजसेवियों पर हावी है राजस्थान

भदोही के समाजसेवियों पर हावी है राजस्थान

1041
0

कहा जाता है कि जिस जमीन से आपकी रोजी रोटी चलती हो उस जमीन के लिये कुछ जिम्मेदारियां भी होती हैं। ऐसा ही देखा जाता है राजस्थान की मिट्टी में जन्में उन रणबांकुरों के वंशजों का जो भदोही में रहकर अपनी जन्मभूमि का नाम रौशन कर रहे हैं। रोजी रोटी के लिये भदोही को अपनी कर्मभूमि बनाये ऐसे समाजसेवियों की एक लंबी फेहरिश्त है जो सिर्फ कमाने ही नहीं आये हैं बल्कि अपने प्रदेश का सिर भी गर्व से उंचा कर रहे हैं।

बता दें कालीन नगरी भदोही में कच्चा माल के रूप में काती की बड़ी मात्रा में आपूर्ति होती है। यह काती राजस्थान के पानीपत आदि जगहों से मंगाई जाती है। लिहाजा काती कंपनियों के प्रतिनिधि व व्यापारी भारी संख्या में भदोही में रहते हैं। इन प्रवासियों का सामजिक संगठन भी है जो विभिन्न सामाजिक कार्यो में भागीदारी निभाते हैं।

ऐसा नहीं है कि भदोही में कोई सामाजिक संगठन नहीं है। यहां पर बड़े बड़े उद्योगपति हैं, किन्तु दो चार लोगों को छोड़ दिया जाये तो उनके अंदर समाज के प्रति सार्थक सोच देखने को नहीं मिलती है। वहीं राजस्थान से आये लोगों ने कई ऐसे काम किये हैं जिसकी झलक कहीं न कहीं दिख जाती है। भदोही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था रेलवे ने भले ही न किया हो किन्तु भदोही के समाजसेवियों पर हावी राजस्थान की छाप देखने को मिल जाती है।

Previous articleबसपा की समीक्षा बैठक में चर्चा
Next articleअच्छे संस्कार से ही प्रारब्ध का फल होता है मीठा
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply