Home भदोही भागवत कथा श्रवण करने से जीवन का उद्धार हो जाता है :डॉ...

भागवत कथा श्रवण करने से जीवन का उद्धार हो जाता है :डॉ रामानन्द महराज जी

687
0
हमार पूर्वांचल
स्वामी रामानंद जी

जंगीगंज(भदोही): क्षेत्र के धनीपुर गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा अंतिम दिन कथावाचक डॉ रामानन्द महराज जी कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया जिसमें प्रभु कृष्ण के 16 हजार शादियां के प्रसंग के साथ, सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। इन कथाओं को सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। कथा समापन के दौरान रामानन्द महराज ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तो को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है और श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र और भागवत श्रवण का महत्व विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि कलियुग में केवल कथा सुनने मात्र से समस्त पापों का निवारण और और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में विज्ञान की चकाचौंध के बावजूद हमें अपने बच्चों में धार्मिक और सनातन संस्कारों का अलंकरण करना चाहिए ताकि वे अपनी संस्कृति का परिचित हो सकें । अरुण मिश्र , अवनीश मिश्र , प्रिंस मिश्र , अंकुर मिश्र , गोलू मिश्र, जय कुमार तिवारी , अखिलेश मिश्र , रत्नेश मिश्र , सुशील मिश्र , इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply