विनय शर्मा “दीप
ठाणे । भारतीय जनभाषा प्रचार समिति (बहुभाषी काव्य गोष्ठी) एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता कवियत्री श्रीमती सुधा बहुखंडी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य हौसिला सिंह अन्वेशी एवं भोजपुरी के महाकवि जवाहर लाल निर्झर जी रहे। “मंच संचालन का कार्यभार अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सचिव संजय द्विवेदी ने बखूबी निभाया ।
भारी वर्षा के बावजूद भी सभी काव्य रसिकों का काव्य गोष्ठी में पदार्पण हुआ। काव्यगोष्ठी में शामिल होने वाले कवि, लेखक, गीतकार, गजलकार क्रमशः टी आर खुराना, भुवनेन्द्र सिंह विष्ट, उमाकांत वर्मा, आर पी सिंह रघुवंशी, विनय शर्मा “दीप “, हरी शंकर पांडे, ओम प्रकाश सिंह, श्रीमति शिल्पा सोनटक्के, श्रीमती आभा दवे, गीतकार, पत्रकार संतोष कुमार पाण्डेय, संजय द्विवेदी, अश्विनी कुमार यादव, डाक्टर वफ़ा सुल्तानपुरी, अंजनी कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार राही, अनिल कुमार शर्मा (एडवोकेट) , राम स्वरूप साहू स्वरूप, शिव शंकर मिश्रा, राजीव मिश्रा, हरदास पाहुजा, धर्मेन्द्र शुक्ला,गज़लकार साकी ग्वालियरी ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
भारी वर्षा के बावजूद सभी काव्य रसिकों की उपस्थिति देख संयोजक रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने आये हुए सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद देकर, राष्ट्रगान के साथ काव्य गोष्ठी का समापन किया ।