Home खास खबर औराई विधायक की पोस्ट से भाजपा जिलाध्यक्ष पर उठे सवाल

औराई विधायक की पोस्ट से भाजपा जिलाध्यक्ष पर उठे सवाल

2524
0

भदोही। पूर्व मंत्री व औराई भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर द्वारा जिले के एक दरोगा पर नियमो की अनदेखी करने वाली पोस्ट को लेकर भदोही के फेसबुक यूजर विधायक को ट्रोल कर रहे हैं। कोई आरोप लगा रहा है कि   के औराई विधायक एक सामान्य वर्ग अधिकारी पर निजी खुन्नस बस आरोप लगा रहे हैं।  वही लोग यह भी कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले भाजपा जिला अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने जब लॉक डाउन का सम्मान नहीं किया तो उस मामले को विधायक जी ने क्यों नहीं उठाया ।

बता दें कि औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने चौरी के चौकी इंचार्ज प्रवीण शेखर ओझा पर ड्यूटी के दौरान मास्क में न पहनने एवं नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है।  फेसबुक पर श्री भास्कर द्वारा की गई इस पोस्ट के बाद भदोही के फेसबुक यूजरो ने श्री भास्कर के खिलाफ एक अभियान छेड़ दिया है ।
मुंबई कोलकाता सहित विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले भदोही वासियों ने श्री भास्कर के खिलाफ एक मोर्चा खोल दिया है।  किसी का कहना है कि क्षेत्र में विधायक जी यह नहीं देख रहे कि कौन भूखा है । किसके घर शाम को रोटी नहीं बन रही है।  कौन भूखे पेट सो जा रहा है।  किसका इलाज नहीं हो रहा है।  इस पर कभी श्री भास्कर ने ध्यान नहीं दिया।

पिछले दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा बिना मास्क लगाए लोगों को राहत सामग्री बांटते देखा गया।  लेकिन औराई विधायक व भाजपा का कोई भी नेता इस बारे में एक भी पोस्ट नहीं किया । सभी ने या तो चुप्पी साध ली या फिर उनके पक्ष में उतर आए।  जबकि एक दरोगा जो दिन-रात लोगों की सेवा में लगा है । ड्यूटी कर रहा है । किसी कारण बस यदि वह मास्क नहीं लगाया था तो विधायक जी उसकी  समस्या सुननी चाहिए थी।  हो सकता है उसके पास मास्क ना रहा हो।  लेकिन उसकी समस्या सुनने के बावजूद विधायक जी उसके पीछे पड़ गए । इससे यह लगता है कि भदोही के भाजपा जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता खुद ही मोदी जी के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं । इस तरह की बातें फेसबुक यूजरो ने व्यक्त किया है।

बता दें कि भदोही जिले के एक लाख से अधिक लोग मुंबई में रखकर जीविका चलाते हैं।  और भदोही की हर राजनीतिक उठापटक पर उनकी निगाह बनी रहती है।  सोशल मीडिया के द्वारा मुंबई में रहकर भी भदोही वासियों ने यहां के स्थानीय मुद्दों को उठाया है । श्री भास्कर कि इस पोस्ट के बाद लोग विधायक के विरोध में दिख रहे हैं । हालांकि कुछ लोग विधायक का समर्थन कर रहे हैं । फिलहाल हमार पूर्वांचल ना तो उस दरोगा का समर्थन करता है । और न  हीं भाजपा जिलाध्यक्ष का॥

Leave a Reply