भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद ने प्रारूप 26 के भाग ख के कालम 4 में भरा बसपा
बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्र ने पर्चा रदद् करने की मांग की, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा पत्र
डीएम ने बातचीत में बताया कि फार्म ए और बी में प्रत्याशी ने दी है सही जानकारी,
प्रारूप 26 की गलती पर पर्चा नही किया जा सकता रदद्
मझवा से तीन बार बसपा के टिकट पर तीन बार विधायक रहे रमेश बिंद शायद भूल गए थे की इस बार वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं । एक भूल की वजह से लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी और जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियो की मुश्किलें बढ़ सकती है l भाजपा के प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र के प्रारूप 26 में खुद को बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी बताया है l नामांकन पत्रों की जाँच में भी जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियो का ध्यान इस पर नहीं गया जिसके बाद बसपा के प्रत्याशी ने इस मामले में शिकायत कर भाजपा का पर्चा रद्द करने की मांग की है l
बता दे की भदोही लोकसभा के लिए किये गए नामांकन पत्रों की कल जाँच हुई थी जिसमे 20 पर्चो को जाँच में सही नहीं पाने पर रद्द कर दिया गया था लेकिन अब भाजपा के प्रत्याशी के नामांकन पत्र पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है l भाजपा के प्रत्याशी रमेश चंद बिन्द ने अपने नामांकन पत्र के प्रारूप 26 के भाग ख के कालम 4 में खुद को बसपा का प्रत्याशी बताया है l इस कालम में पूछा गया था की उस राजनैतिक दल का जिसमे अभ्यर्थी को खड़ा किया है अन्यथा स्वतंत्र लिखे इस कालम के सामने भाजपा के प्रत्याशी ने बहुजन समाज पार्टी लिखा है l जिसको लेकर अब बसपा के प्रत्याशी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की है बसपा प्रत्याशी ने मांग की है की भाजपा के प्रत्याशी का नामांकन रद्द होना चाहिए l उनका आरोप है की सत्ता के दबाब में जिला निर्वाचन अधिकारी काम कर रहे है जिससे निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़े हो रहे है l
वही जब इस मामले में जिलाधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने बयान देने से इंकार कर दिया लेकिन उन्होंने बातचीत के दौरान बताया की फार्म ए और बी में भाजपा प्रत्याशी ने सही जानकारी दी है प्रारूप 26 की गलती से पर्चा निरस्त नहीं किया जा सकता है l वही अब यह सवाल भी बड़ा है की जब नामांकन पत्रों की जाँच हो रही थी तो कैसे अधिकारियो की नजर प्रारूप 26 पर नहीं गई ऐसे में बड़ी लापरवाही जिला निर्वाचन के अधिकारियो की भी सामने आई है l
इस मामले को लेकर भदोही की राजनीति गरम हो गई हैं । गठबन्धन प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा ने पर्चा खारिज करने की मांग की हैं ।
[…] भदोही लोकसभा : भाजपा प्रत्याशी ने नामा… […]