मुंबई । कोरोना महामारी तेजी से पाव पसार रही है । सरकार इस महामारी को रोकने के तमाम प्रयत्नों के साथ दिशा निर्देश भी जारी कर कर रही है किन्तु लोग मानने का नाम नहीं ले रहे हैं । यही हाल मुंबई के उपनगर भाण्डुप का है, जहा संपूर्ण लॉकडाऊन के बाद भी लोग सड़क पर निकल रहे हैं और अपने साथ लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।
बता दे कि भाण्डुप विधानसभा को S वार्ड में शामिल किया गया है। यहा की कुल जनसंख्या 2लाख 98 हजार 510 है। जिसमे तुलशेतपाड़ा, सोनापुर, जकरिया कम्पाउंड, दरगाह रोड, खिण्डीपाड़ा, श्रीराम पाड़ा, अम्बेचीभरनी, मिलिंद नगर, पाइपलाइन स्लम एरिया है । जिसमें सबसे ज्यादा खतरा है। यहा पर 22 कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गए हैं । खिण्डिपाड़ा में एक मौत भी हो चुकी है। भाण्डुप पश्चिम पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है।
इसके बावजूद भी सोनापुर और खिण्डीपाड़ा की सडको पर लोग लॉकडाऊन तोड़कर उतर रहे हैं । सूत्रो का कहना है कि नियमो की अनदेखी करने वालो की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई । कुछ लोगों की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के कारण भाण्डुप में कोरोना बम फट सकता है किन्तु लोग जागरूक होने को तैयार नहीं हैं ।