Home मुंबई आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, भांडुप में निकली जन आक्रोश...

आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, भांडुप में निकली जन आक्रोश रैली

887
0

मुंबई के भांडुप पश्चिम इलाके में रविवार १७ फरवरी २०१९ शाम को बजरंग दल, संदेश फाउंडेशन और कै. अण्णा चव्हाण प्रतिष्ठान के संयुक्त संयोजन में १४ फरवरी २०१९ के दिन पाकिस्तान की सरपरस्त जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा पुलवामा, जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर किए गए कायराना हमलों के निषेधार्थ और शहीदों के बलिदान के प्रति भाव भीनी श्रद्धांजली के साथ नागरिकों की जन आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें बच्चों के अलावा घरेलू महिलाएँ भी पाकिस्तान के निषेधार्थ बहुत संख्या में उपस्थित रही, पाकिस्तान और जैश -ए- मोहम्मद के निष्कृष्ठ कृत्यों का निषेध किया गया और पाकिस्तान के पुतले जलाये गए जिसकी अगुवाई संदेश फाउंडेशन के संजय शर्मा कर रहे थे।

भांडुप के श्री राम पाडा में शाम ६ बजे से श्रद्धांजली सभा धीरे-धीरे रैली में परिवर्तित हो गई। श्री राम पाडा के साईबाबा मंदिर से शुरू हुई रैली तुलशेत पाडा के शिवनेरी चौक तक पहुंची जहाँ मोमबत्ती प्रज्वलित कर सभी ने श्रद्धांजली दिए और शोक सभा की गई। महिलाओं ने घर से बाहर निकल अपना विरोध जताया, मोमबत्ती प्रज्वलित और श्रद्धा सुमन अर्पित की, शहीदों की आत्म शांति और उनके शहादत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी ने नम आँखों से दो मिनट का मौन धारण किया और शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट की।

पूरे रैली के दरम्यान आतंकवाद और उनके पनाह गार पाकिस्तान के प्रति इतना आक्रोश था कि भारत माता की जय, बच्चा-बच्चा राम का मातृभूमि के काम का, पाकिस्तान मुर्दा बाद, अमर जवान शहीद रहे नारों में आक्रोश की ज्वाला में धधक रही थी।

शिवनेरी चौक, तुलशेत पाडा स्थान पर स्व. अण्णा चव्हाण प्रतिष्ठान आयोजित श्रद्धांजली सभा में संजय शर्मा ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा कर रहा है और प्रधानमंत्री अब सेना को खुली छूट भी दे दी है। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हमें घर में बैठे आतंक के पनाहगारों पहले मारना होगा चाहे वो कितनी भी रसूखदार हो कितनी भी हैसियत रखता हो, अब धारा ३७० और ३५ (अ) खत्म होना चाहिए ताकि जम्मू कश्मीर में भी भारतीय संविधान और समान नागरिक कानून रहे।

साथ ही उन्होंने आवाहन किया कि चीन से बने उत्पादों को हम उपयोग में लेना बंद कर दिया तो चीन की कमर टूट जायेगी हम स्वदेश में बने उत्पादों को ही खरीदे भले ही चीन से दो पैसे महंगे हो। अपने संबोधन में व्यापारी वर्ग को भी विनती किए कि जीएसटी और पहले लगने वाले टैक्स के बीच के मूल्यों के अंतर यदि कम कर दिया जाता है तो वह चीन के उत्पादों का प्रतिस्पर्धी हो जाएगा और चीन का बाजार समाप्त हो जाएगा।

बजरंग दल के मुलुंड जिला संयोजक वशिष्ठ नारायण चौधरी ने अपनी अभिव्यक्ती व्यक्त करते हुए कहा हमें संस्कार मे ही देश भक्ती सिखाया गया है, बजरंग दल का एक एक बच्चा भारत माँ की रक्षा करने में अपने प्राणों की आहुती देने से पीछे नहीं हटेगा।

अंत में आक्रोश रैली शिवनेरी चौक से वापस साईबाबा मंदिर, तुलशेत पाडा आकर पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध के पुतले पर चप्पलों की वर्षा करते दहन किया गया। श्रद्धांजली सभा और रैली के संयोजन में संदेश फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा कै. अण्णा चव्हाण प्रतिष्ठान के अविनाश विश्वकर्मा, स्वप्निल देसाई, बजरंग दल के निलेश दुबे शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट किये।

Leave a Reply