Home खास खबर भाण्डुप में उपद्रवियों का आतंक : चिरनिद्रा में प्रशासन

भाण्डुप में उपद्रवियों का आतंक : चिरनिद्रा में प्रशासन

1128
0

मुम्बई: भाण्डुप पश्चिम के तुलशेतपाड़ा इलाके में उपद्रवियों का आतंक सातवें आसमान पर है। जनता भय के साए में जी रही है और मुंबई प्रशासन चिरनिद्रा में लीन है। इसके पूर्व यहा पर हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है इसके बावजूद जनता पर शासन प्रशासन का ध्यान नहीं है।

बता दे कि मुंबई के उपनगर भाण्डुप में आये दिन सोनापुर के जकरिया कम्पाउंड, दरगाह रोड, आजाद नगर के मुस्लिम समुदाय के उपद्रवियों द्वारा तुलशेतपाड़ा इलाके के रहवासियों, दुकानदारों से मारपीट के मामले होते रहते हैं। स्थानीय लोंगो द्वारा बताया गया कि उक्त स्थल पर वर्तमान नगरसेवक पति पूर्व नगरसेवक सुरेश कोपरकर द्वारा इस इलाके में रोजाना हो रहे क्राईम पर अंकुश लगाने के लिए तुलशेतपाड़ा पुलिस बीट का छ: साल पहले निर्माण करवाया था।

बताया जाता है कि जबसे इस बीट का उद्घाटन हुआ है केवल कुछ दिनों तक पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। इसके बाद इस बीट चौकी पर ताला लगा पड़ा रहता है। दो साल पहले स्थानीय नागरिकों द्वारा इस बीट के आसपास रोज मारपीट के मामले होते देख इसकी लिखित शिकायत डिसीपी,सीपी मुम्बई तक कि गई थी। डिसीपी सीपी महोदय के फटकार के बाद दो दिन इस बीट चौकी पर फिर से पुलिस कर्मियों की तैनाती रही इसके बाद फिर से पुलिसकर्मी नदारद हो गये।

सुरक्षा कर्मीयों की तैनाती को लेकर शुरू हुई मांग

एक साल से इस बीट चौकी को पुनः चालू करने की लड़ाई लड़ी जा रही है । २३ जुलाई २०१९ में इन उपद्रवियों द्वारा पुलिस बीट पर पुलिस तैनाती की मांग करने वालो पर हमला भी हुआ था । जिसकी शिकायत मौजूदा सिनियर रमेश खाड़े से इस बीट चौकी को पुनः चालू करने का मांग किया था,परन्तु भांडुप पुलिस चौकी के चौथे मंजिला पर अपहरण केस के पूर्व आरोपी अयान खान के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के विडियो वायरल होने पर दो पीएसआई समेत एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था। और उसी दर्मयान रमेश खाड़े का भी ताबादला हो गया। जिससे यह मांग फिर अधर में अटक गई।

शुक्रवार को बीट से सटे केरा यादव चाल निवासी हिमांशु रामकुमार यादव से इन उपद्रवियों द्वारा सरेआम नशा करके अपशब्दों के प्रयोग को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद उपद्रवी तत्वों में से रहेमान, अंसार, डब्लू कुरैशी द्वारा अचानक लाठी डंडे चाकू लेकर गाली-गलौज और मारपीट किया गया। यह देख पुनः स्थानिय समाजसेवी व नागरिकों ने इस बीट चौकी पर सुरक्षा कर्मीयों की तैनाती की मांग करने लगे हैं ।

यहां बढ़ रहे हत्याकांड,अपराधिक मामले पर पुलिस चौकी बीट से पुलिकर्मी नदारद – http://hamarapurvanchal.com/the-rising-massacre-the-police-chowki-beat-on-the-criminal-case/

Leave a Reply