Home भदोही भारतीय त्योहार सामाजिक समरसता के प्रतीक – अशोक जी

भारतीय त्योहार सामाजिक समरसता के प्रतीक – अशोक जी

256
0

। डीघ ब्लाक के श्री विश्वनाथ पाण्डेय कान्वेंट इण्टर कालेज कोइरौना के खेल मैदान में विजयादशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस व शस्त्र पूजन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान अरूण दूबे जी ने किया तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भदोही के जिला कार्यवाह श्रीमान अशोक जी रहे। अशोक जी ने अपने बौद्धिक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत पर्वों का देश है। हमारे पर्व सामाजिक समरसता के प्रमाण हैं। कहा कि भारत माता की जय बोलने वाले हर व्यक्ति को शस्त्र एवं शास्त्र दोनों को साथ लेकर ही अपना और अपना समाज व सनातन धर्म की रक्षा हेतु अग्रसर रहना होगा तभी भारत परम वैभव पर पहुंचेगा। इस अवसर पर करूणा शंकर पाण्डेय,देवी शंकर जी, कैलाश जी, हनुमान जी,रमाकांत जी, रमाशंकर जी, राजेन्द्र,रवीश,अभिषेक, वृजेश,विन्ध्यवासिनी,मुकेश, आशीष, विकास सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय जी ने किया।

Leave a Reply