Home मुंबई सुर संग्राम फेम मोहन राठौङ के जोगिरा पर झूमें यहां के भोजपुरी...

सुर संग्राम फेम मोहन राठौङ के जोगिरा पर झूमें यहां के भोजपुरी श्रोतागण एवं दर्शक

कल्याण:पूर्व के चक्कीनाका स्थित गुणगोपाल मंदिर परिसर के प्रांगण में 10 मार्च रविवार को शाम 6 बजे से उत्तरभारतीय संगम संस्था के बैनर तले आयोजित आयोजन के मंच पर भोजपुरी गायक मोहन राठौङ की जब उपस्थिती हुई तो इस गायक के स्वागत में उपस्थित दर्शको तथा श्रोताओ ने तालियों की गङगङाहटो एवं सीटियों की विविध आवाजो के साथ पूरे माहौल में भोजपुरिया रस घोल डाला।

बता दें कि विगत के वर्षो में दूरदर्शन पर महुआ चैनल द्वारा प्रसारित सुर के विजेता प्रतिस्पर्धा का आयोजन ‘सुर संग्राम ‘ के नाम से हुआ था। जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहन राठौङ एवं बिहार के लखीसराय के तरफ से आलोक कुमार विजयी घोषित हुए थे।

इस कारण इतने बङे भोजपुरी गायक के आने की सूचना पाते ही भोजपुरी गायन के रसिक श्रोतागणो की भारी भीङ उक्त परिसर में शाम 5 बजे से मंडराने लगी जिसका शीर्षक आलम यह हुआ कि शाम के 7 बजते बजते ही कुर्सिया कम पङ गयी बावजूद इसके श्रोताओ ने खङे खङे खासकर होली से संबंधित जोगिरा सा रा रा, जोगिरा सा रा रा के गाने पर झूम उठे।

बतातें चलें कि मंच पर मात्र दो घंटे उपस्थित गायक मोहन राठौङ ने तकरीबन तीन बार झूमते गाते हुए मंच से उतरकर दसवीं पंक्ति की कतारो तक में लगी कुर्सियो तथा उसके पीछे खङे श्रोताजनो तक भी माईक लेकर पहुँचते रहे जिस कारण दर्शकगण भोजपुरी गानो के रस से भरपूर सराबोर होते रहे और कार्यक्रम के समापन तक डटे रहे।

Leave a Reply