भदोही में हुये विस्फोट की घटना की जांच मौके पर पहुंचे अधिकारी कर रहे हैं। अभी तक मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं। प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुये हुये पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने चौरी थाना इंचार्ज और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
घटना के पश्चात लोगों में चर्चा थी कि लबे सड़क इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखा गया था लेकिन स्थानीय पुलिस को जानकारी क्यों नहीं थी। लोगों का कहना था कि बिना पुलिस की जानकारी के अवैध रूप से बारूद का धंधा नहीं किया जा सकता था। वहीं लोगों में चर्चा यह भी रही कि जिस घर में विस्फोट हुआ है उसी घर में कुछ दिन पहले एसओ अजय कुमार सिंह और चौकी इंजार्च प्रमोद वर्मा बाटी चोखा के दावत का मजा ले रहे थे।
मरने वालों में कलियर मंसूरी ,पटाखा कारखाना मालिक का पिता, इरफान कालीन कारखाना मालिक का पुत्र , आबिद , कालीन कारखाना मालिक, मदशिर कैराना परचून की दुकान चौरी बाजार सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है ।