Home मुंबई भष्टाचार के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया एक दिवसीय आंदोलन

भष्टाचार के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया एक दिवसीय आंदोलन

416
0

 

पुलिस का काम क्या है? रूल आँफ.लाँ चलेगा कि रुल आँफ करप्शन चलेगा?
ADV, अशोक वर्मा

आज 26 जनवरी के दिन पुलिस उपायुक्त कार्यालय झोंन 2 मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस उपयुक्तालय के बाहर वसई वेस्ट में एक दिवसीय आंदोलन किया गया ,कई मुद्दों को लेकर
बता दे कि दफनभूमि मे हुए 11 करोड घोटाला प्रकरण मे किशन देव गुप्ता व उनके सहयोगियों ने 2019 में लगभग 6 महीने तक आंदोलन किया था
उसके अलावा 2016 में वसई रेलवे के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर गटर का स्लैब गिरने के कारण लगभग 18 से 20 लोग घायल हो गए थे उसपर भी अभी तक किसी भी प्रकार की जांच नही की गयी है साथ मे और भी कई भ्रष्टाचार के मुद्दे थे इस आंदोलन में एड. अशोक वर्माजी के साथ मिलिंद खानोलकर, किशनदेव गुप्ता ,अनिल चव्हाण , संजय गुप्ता , राहुल सिंह , संदीप चौरसिया , आतिश सावंत , परदेशी ने अपना सहयोग दिया और
कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे
किशन देव का कहना है कि आगे भी जरूरत पड़ी तो भष्टाचार के मुद्दे पर आंदोलन करेंगे ।

Leave a Reply