भदोही। गत दिनों डंगर वनवासी की मौत का खुलाशा हो गया। उसकी हत्या इसलिये कर दी गयी थी कि वह अअपनी बीबी के साथ रहना चाहता था। इस मामले का खुलाशा भदोही क्राइम बान्च की टीम और सुरियावां पुलिस ने करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कुछ माह पूर्व मृतक डंगर वनवासी की पत्नी उषा वनवासी को सुमेर उर्फ सुम्मर वनवासी ने रख लिया था। डंगर पिछले कई दिनों से सुमेर पर दबाव बना रहा था कि वह उसकी पत्नी को वापस कर दे। लेकिन सुमेर उसकी पत्नी को वापस नहीं करना चाहता था। इस बात को लेकर सुम्मर और डंगर के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। लिहाजा सुमेर ने अपने जीजा छोटेलाल वनवासी और भाई सुरेश वनवासी के साथ मिलकर मारने का प्लान बनाया। गिरफ्तार अभियुक्त छोटेलाल वनवासी ने बताया कि 24 जुलाई को सुम्मर, सुरेश के साथ डंगर को शराब पिलाने कस्तूरीपुर चौराहे पर ले गये। वहां पर सब लोगों ने शराब पिया। रात हो जाने के बाद डंगर को पन्नानलाल वनवासी के घर ले जाया गया। वहां से दोबारो शराब पिलाने के बहाने भिखारपुर नलकूप के पास ले गये। वहां पर सुरेश और छोटेलाल ने डंगर को पकड़ लिया और सुमेर ने कुलहाड़ी से वार कर डंगर की हत्या कर दी।
इस घटना के बाद एसपी राजेश एस ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार और भदोही सीओ अभिषेक पाण्डेय व क्राइम ब्रान्च को निर्देष दिया था। सटीक मुखबिरी के आधार पर भदोही क्राइम ब्रान्च व सुरियावां पुलिस ने मामले का खुलाशा करते हुये एक आरोपी को गिरफ्त में लिया है। जबकि दो आरोपी फरार है। इस बाबत की जानकारी एसपी ने प्रेसवार्ता में दी है।
इस खुलाशे में क्राइम ब्रान्च प्रभारी अजय सिंह, सचिन झा, सर्वेष राय, अजय यादव, इन्दु प्रकाश, मेराज अली, अनिरूद्ध सिंह, राधेश्याम कुशवाहा, नरेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, व सुरियावां थानाध्यक्ष अजय सिंह व हमराही शामिल रहे।