Home जौनपुर जौनपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाणपत्र बनाने में बड़ी...

जौनपुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाणपत्र बनाने में बड़ी चूक, मृतक का बना दिया प्रमाणपत्र

2335
0

जौनपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाणपत्र मिलने के बाद जहां किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। वहीं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक किसान को उसके मृतक मामा के नाम प्रमाणपत्र बनाकर पकड़ा दिया गया। वर्षों पहले मर चुके मामा का नाम प्रमाणपत्र पर अंकित होने से भांजे को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल पाने में मुश्किलें पैदा हो गयी हैं।

खेतासराय नगर पंचायत के सोंधी मोहल्ला निवासी अवधेश की मौत वर्ष 2014 में हो चुकी है। कोई संतान न होने से उन्होंने मरने से पहले अपनी जमीन अपने भांजे सुभाषचंद्र पुत्र कुंवर बहादुर समेत अन्य के नाम कर दी दी। जो खतौनी में भी दर्ज हो चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा होने पर सुभाषचंद्र ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था।
कृषक सुभाषचंद्र के अनुसार एक सफाईकर्मी मोहल्ले में जाकर आवेदन फार्म भराया गया था। इसके साथ उन्होंने अपना आधार कार्ड नं., बैंक का नं. और खतौनी की फोटो प्रति दे दिया था। 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाणपत्र जब उन्हें मिला तो प्रमाणपत्र पर मृतक मामा अवधेश का नाम लिखा देख उनके होश उड़ गये

Leave a Reply