Home गुजरात सूरत के आंगन बाड़ी (नंदघर) की बड़ी लापरवाही

सूरत के आंगन बाड़ी (नंदघर) की बड़ी लापरवाही

724
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

सूरत: सरकार हर बच्चों के चौतरफा विकास के लिए कितनी भी योजनाएं बना ले पर वो सिद्ध तभी होगा जहा योजना को कार्यान्वन करने वाले अधिकारी जागरूक हो, पर तब क्या करे सरकारी कर्मचारी का तमगा मिलने के बाद कर्मचारी कितने लापरवाह हो जाते है, इसका जीता जागता उदाहरण मिला आज सूरत जिले के पांडेसरा इलाके के वदोड़ गांव भगवती नगर के नंद घर यानी आँगन बाड़ी केंद्र की।

हमार पूर्वांचल

जी हाँ ये आँगन बाड़ी में करीब 100 बच्चे पोषाहार की लालच में शिक्षा प्राप्त करते है । परंतु इस पोषाहार को इतनी लापरवाही से रखा जाता है ये कितने शर्म की बात है। यहाँ रखा पोषाहार लगभग3 से 4 कुंतल में पूरी तरह से कर्मचारियों की लापरवाही से भीग गया। पोषाहार को एक ऐसे कमरे में रखा गया था जहाँ पानी की टोटी थी, बाड़ी को बंद करने वाले लोग नल की टोटी और कमरे के मुख्य दरवाजे को बंद नही किये बाहर के शटर को सिर्फ ताला लगाकर चले गए, जिससे उसमे रखा पोषाहार पूरी तरह से जल मग्न हो उठा।

हमार पूर्वांचल

क्षेत्रीय लोगो ने जब भीग कर बह रहे अनाज को देखा तो उन्होंने ने किसी प्रकार वहाँ काम करने वाली किसी मैडम का मोबाइल नंबर पर फोन करके सूचना दी तो काफी समय के बाद वो बाड़ी पर आई और जब इस बात को पूछा गया तो जवाब देने में हिचकिचाने लगी। मैडम ने अपने पति और कुछ क्षेत्रीय नागरिकों की मदद से भीगे हुए पोषाहार को सूखे स्थान पर रखा। मालूम हो कि इस आँगनबाड़ी केंद्र में न तो सही से ताला लगा होता है, और तो और इसके दरवाजे टूटे हुए है। आये दिन यह रखे हुए पोषाहार को सही ढंग से वितरित नही किया जाता है। क्षेत्रीय नागरिकों की बातों से पता चला कि बच्चों के लिए लाए गए पोषाहार को जब बांटा नही जाता और रखे हुए खराब हो जाता है तो उसे आँगन बाड़ी के आस पास फेक दिया जाता है ।

Leave a Reply