रिपोर्ट:दिनेश तिवारी
पंजाब :अमृतसर में जोड़ा रेलवे फाटक पर एक ट्रेन हादसे में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, अभी मरने वालों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है। स्थानीय निवासियों के अनुसार रावण पुतला कार्यक्रम रेलवे ट्रैक के नजदीक था, और पुतले की लम्बाई के हिसाब से जगह कम थी। पुतले को जलाने के बाद जब पुतला नीचे गिरने लगा तो लोग पुतले के नजदीक होने के कारण चपेट में आ गए और लोगों में भगदड़ मच गई।
उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर अमृतसर पठानकोट EMU ट्रेन गुजरी और 200-250 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।। मरने वालों में औरते और बच्चे भी शामिल हैं। राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।
हादसा पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की विधानसभा में हुआ है। आप को बताते चलें कि जब यह हादसा हुआ उस समय नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत सिंह सिद्धू कौर वहां मौजूद थी, किन्तु हादसा होते ही नवजोत सिंह सिद्धू कौर मानवता को शर्मसार करते हुए लोगों को रोता बिलखता छोड़ कर वहां से निकल ली।
खबर लिखे जाने तक अधिकारिक आंकड़ा नहीं मिल पाया है और मुख्यमंत्री स्वयं इस आपरेशन को मानिटर कर रहे हैं तथा सभी अस्पतालों को इलाज करने की हिदायत दी गई है।