मृत व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा तथा अन्य कई लोगों पर फर्जी मुकदमा दायर किए जाने के विरोध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का तेरहवीं संस्कार आक्रोशित लोगों ने किया।
मंगलवार को देर शाम गोपीगंज नगर् के स्टेशन मार्ग पर युवा समाज सेवी शास्वत सिंह के नेतृत्व में पूर्व किये गए घोसड़ा के तहत महीनों बीत जाने के बाद भी पूरे भगवत गांव निवासी मृतक शिव नारायण तिवारी के ऊपर दर्ज विद्युत विभाग की तरफ से मुकदमा को अभी तक नहीं हटाया गया साथ ही अन्य कई लोगों के ऊपर भी किए गए फर्जी मुकदमे का निस्तारण विद्युत विभाग नहीं कर पाई जिसको लेकर पूर्व में आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग का दसवीं संस्कार मुंडन संस्कार किया था और उसी समय 3 जुलाई को तेरहवीं की घोषणा की गई थी।
जिस क्रम में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 13 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया साथ में कहा गया कि एफआईआर वापस नहीं लिया जाता तथा दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी पर कार्यवाही नहीं होती तो विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन होता रहेगा इस मौके पर प्रमुख रुप से लक्ष्मी,भानु, बृजेश,राकेश, बब्बू, मनोज, शंकर, चिंतामणि,पंडा,रामराज समेत लोग रहे।