Home भदोही दो वाहनों के आमने-सामने हुई टक्कर में बाईकचालक गंभीर

दो वाहनों के आमने-सामने हुई टक्कर में बाईकचालक गंभीर

278
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

ज्ञांनपुर-भदोही। गोपीगंज- ज्ञानपुर मार्ग स्थित थानीपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को ज्ञानपुर से गोपीगंज की ओर बाइक से वापस घर जाते समय सामने से आ रहे आटो से आमने-सामने से हुई भिड़ंत में बाईक चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर जहाँ तड़पने लगा वहीं बाईक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को उपचार हेतु एंबुलेंस वाहन चालक द्वारा जिला चिकित्सालय चेत- सिंह लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख कर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटनाक्रम के मुताबिक औराई थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर नहर पुलिया निवासी पवन मिश्रा 36 वर्ष सोमवार को ज्ञानपुर नगर स्थित किसी ट्रैक्टर कंपनी में अपनी टैक्टर की सर्विस कराने आए थे। एजेंसी में ट्रैक्टर छोड़कर वह अपनी बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही थानीपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि गोपीगंज से ज्ञानपुर आ रही टेंपो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

Leave a Reply