भदोही। जल्दबाजी में लोग अपने जिन्दगी को भी दांव पर लगाकर खतरा मोल लेते है और बाद में किसी दूसरे को दोषी बनाते है। इतनी घटना होने के बावजूद भी बाइक चलाते समय मोबाइल से बात करना या ईअर फोन लगाकर गाना सुनना आये दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। इसी तरह की जल्दबाजी की एक घटना कौलापुर में देखने को मिली जहां लोगों के काफी प्रयास के बावजूद एक घटना टली।
मालूम हो कि गोपीगंज थाना के कौलापुर में आज उस समय अफरातफरी मच गई। जब एक युवक ने अपनी बाइक को रेलवे लाइन पार करा रहा था और उसकी बाइक रेलवे लाइन के बीच में फंस गई और वह निकालने का जतन कर रहा था लेकिन बाइक न निकल सकी। इसी बीच प्रयागराज से आ रही पवन एक्सप्रेस ने हार्न दिया तो मौजूद लोगो के होश उड गये। लोग उस युवक को ट्रैक से हट जाने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन वह कान में ईअर फोन लगाने के वजह से ट्रैन की और लोगो की आवाज न सुन सका।
अन्ततः मौजूद लोगों की चिल्लाहट की आवाज से उसे ट्रैन आने का अहसास हुआ और वह आननफानन में ट्रैक पर फंसी अपनी बाइक छोडकर भागा और ट्रैन ने उसके बाइक को घसीटते हुए आधा किमी तक ले गई। युवक के हट जाने से लोगों ने राहत की सास ली। वह युवक छतमी का बताया जा रहा है। जो रेलवे फाटक बंद होने के वजह से अन्यत्र से अपनी बाइक रेलवे ट्रैक पार करा रहा था।