Home भदोही बाइक सवार उचक्कों ने सरे राह छीना डेढ़ लाख रुपया।

बाइक सवार उचक्कों ने सरे राह छीना डेढ़ लाख रुपया।

598
0

क्रासर। लडक़ी की शादी के लिए बैंक से निकले थे रुपये

गोपीगज। नगर के ज्ञानपुर रोड फूल बाग मोहल्ले में सोमवार के दोपहर लगभग एक बजे सरे राह बाइक सवार उचक्कों ने किराना दुकानदार के सामने से रुपयों से भरा बैक झपट कर मोटरसाइकिल सवार दो युवक नौ दो ग्यारह हो गए। रुपए छीने जाने के समय भुक्तभोगी ने उचक्कों को दौड़ाकर पकड़ने का भी प्रयास  किया लेकिन बाइक सवार बदमाश भागने में सफल रहे।

बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानपुर रोड फूलबाग मोहल्ला स्थित बरनवाल प्रोविजन स्टोर किराना की दुकान रामजी बरनवाल की है जहा ऊंज थाना क्षेत्र के तारा शंकर द्विवेदी अपने चाचा आद्या प्रसाद द्विवेदी के साथ अपनी मारुति कार से स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा गोपीगज से एक लाख निकालकर किराना की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से सामान लेने के लिए जैसे ही दुकान में जाने लगे तभी पहले से ही घात लगाए उचक्कों ने रुपयो से भरा बैग व उसमें रखे अन्य जरूरी कागजात मोटरसाइकिल से छीन कर फरार हो गए। शोर गुल के बाद भुक्त भोगी सहित अन्य लोगो ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहे।

घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिस सहित चौकी इंचार्ज सुशील कुमार तिवारी दल बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर सहित क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का अहम सुराग पुलिस के हाथ लग गया है और शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश भी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

वही उक्त मामले में एडिशनल एस पी ने बताया कि फुटेज के आधार पर एक संदिघड़ युवक व बाइक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में लगी है। वही पीड़ित ने बैग में डेढ़ लाख व जरूरी कागजात होने की तहरीर दी है।

Leave a Reply