जनपद जौनपुर के सुईथाकला थाना क्षेत्र के अतरडीहा स्कूल के पास भाजपा नेता व स्नातक एमएलसी प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के चुनाव प्रचार वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।परिजन उसे नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अशरफ पुर गांव निवासी बृजेश कुमार गौतम (34) पुत्र रामदेव शनिवार की रात 10 बजे शाहगंज से घर लौट रहा था। अतरडीहा स्कूल के पास पहुंचा जहां सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार टीयूवी कार संख्या यूपी 62 डीए 2007 ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे सराय मोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी ने वाहन को कब्जे में लिया। घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।