भदोही। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि दिन दहाडे वारदात को अंजाम देते है। और पीडित को परेशानी का सामना करना पडता है। एक ऐसा ही एक मामला सोमवार की दोपहर को ज्ञानपुर के महाराजा चेतसिंह हास्पिटल में देखने को मिली जहां पर सुधवै निवासी राजाराम मौर्य अपने स्पेण्डर बाइक (UP 66 U 5178) से तहसील का काम निपटाकर वहां से वापस आते समय हास्पिटल में दवा लेने गये थे कि जहां वह पांच मिनट के अन्दर हास्पिटल से बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब दिखी। इधर-उधर देखने के बाद राजाराम ने 112 को फोन करके सूचित किया। और कोतवाली में जानकारी दी।
पुलिस ने राजाराम को गाडी का कागज ले कर आने की बात कही है। राजाराम ने हास्पिटल के बाहर एक मेडिकल स्टोर में लगे सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से यह पता लगा कि बाइक कब चोरी की गई। लेकिन यह तो पुलिस के माध्यम से ही चोर तक पहुंचा जा सकता है। मालूम हो कि राजाराम मौर्य सुधवै में भाजपा के बूथ अध्यक्ष भी है। बाइक उनके पिता हरीनाथ मौर्य के नाम है। बाइक गायब होने से लोग परेशान है। जिला मुख्यालय क्षेत्र में जहां चोरों के हौसले इतने मजबूत है तो जिले के अन्य जगहों की क्या बात की जाए? यदि चोरों में पुलिस का खौफ होता तो शायद इस तरह चोरी की घटना का अंजाम न देते। सीसी कैमरे के फुटेज के माध्यम से पुलिस को चोर तक पहुंचने में आसानी हो सकती है।