Home भदोही तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, दो घायल, एक की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, दो घायल, एक की हालत गंभीर

393
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही। पूर्वांचल के भदोही जिले में शहर कोतवाली अन्तर्गत भदोही-औराई मार्ग पर सोमवार की सुबह मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो कालीन बुनकर घायल हो गये। दोनों घायलो को उपचार हेतु महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां एक बुनकर को गंभीर चोटें आने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। पुलिसिया संरक्षण में चल रहे अवैध मिट्टी लदे ट्रैक्टरों से आये दिन हो रहे हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन पूरी तरह मौन साधे हुए है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के सर्रोई बौलिया निवासी कालीन बुनकर इसरार 22 वर्ष व रईस 25 वर्ष एक बाइक पर सवार होकर हरिरामपुर स्थित एक कालीन कंपनी में कालीन मजदूरी कार्य करने के लिए आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक भदोही-औराई मार्ग के प्रजापतिपुर बनकट गांव के समीप पहुंची तभी मिट्टी लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को अपने जद में ले लिया। इस हादसे में जहां बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं इसरार व रईस घायल हो गये।

आस-पास के लोगो ने दोनो घायलों को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर सहित फरार होने में कामयाब रहा। पिछले कुछ समय से पुलिसिया संरक्षण में चल रहे अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टरों से आये दिन हादसे हो रहे हैं। अब तक मिट्टी लदे ट्रैक्टरों से कईयों की जान तक जा चुकी है। तथा कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन अवैध मिट्टी लदे ट्रैक्टरों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। कृषि कार्य के आड़ में बेखौफ होकर ट्रैक्टर व्यवसायिक कार्य के लिए जिले की सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। तथा आये दिन इससे हादसे भी हो रहे हैं।

Leave a Reply