जनपद जौनपुर की चर्चित विधानसभा मल्हनी में काफी समय से बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा को लेकर जद्दोजहद चल रही थी। विदित हो कि पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पारसनाथ यादव के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी।उनके ज्येष्ठ पुत्र लकी यादव सपा से चुनाव लड़ रहे हैं और मजबूत स्थिति में है।ऐसे में उतर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न है। बाहुबली नेता धनंजय सिंह के चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में होने से और पत्नी श्रीकला के साथ प्रचार प्रसार से चुनावी समीकरण गड़बड़ हो गया है।
मंगलवार राकेश मिश्रा को कांग्रेस से टिकट मिला है तो वही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष बरसठी क्षेत्र के मूल निवासी मनोज सिंह क़ो बीजेपी ने मैदान में उतारकर लड़ाई को और भी रोमांचक बना दिया है।मनोज सिंह की पत्नी बसपा के शासनकाल में बरसठी की ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। इस पद को सपा सरकार बनते ही सपा प्रत्याशी लकी यादव की माँ हीरावती देवी ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर हथिया लिया था। देखना है कि भाजपा की यह रणनीति कहा तक कारगर साबित हो पाती है।