Home भदोही भदोही में भाजपा जिलाध्यक्ष पर खेत पर लगे तार को हटवाने का...

भदोही में भाजपा जिलाध्यक्ष पर खेत पर लगे तार को हटवाने का आरोप।

भदोही। सरकार भले ही लोगों के मामले को निस्तारण करने में अधिकारियों को आदेश दिया है लेकिन कुछ मामले में अधिकारियों के आदेश का पालन नही होता है। और शिकायतकर्ता बस यूं ही तहसील, कचहरी और अधिकारियों के कार्यालय पर चक्कर लगाता रहता है। और अंत में थक हारकर कुछ लोग छोड भी देते है। और सरकार की मंशा धरी की धरी रह जाती है।

एक ऐसा ही मामला ज्ञानपुर तहसील के भुडकी गांव में सामने आया है जहां शिवलोचन पाण्डेय अपने जमीन को लेकर काफी परेशान है लेकिन अधिकारी उनकी बात पर कोई कार्यवाही नही कर रहे है। शिवलोचन मूल रूप से कोईरौना थाना के एक गांव के निवासी है और भुडकी में उनकी जमीन उनके पत्नी के नाम है लेकिन कब्जा पाने में उनको परेशानी हो रही है। शिवलोचन का आरोप है कि मै अपने खेत को फरवरी में चारों तरफ तार से घेर रखा था और तीन माह बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक ने विपक्षी उमाशंकर पाठक के कहने पर मेरा तार हटवा दिया। और तभी से परेशान हूं और तब से उसकी शिकायत को लेकर अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं। उपजिलाधिकारी, तहसीलदार ने अपने मातहतों को मेरा कब्जा दिलाने का आदेश दिया लेकिन वे लोग जैसे सुनते ही नही है।

कहा कि इसकी शिकायत मै कई जगह कर चुका हूं। लेकिन अभी निराशा ही हाथ लगी है। शिवलोचन का कहना है कि मै मुम्बई में रहकर टैक्सी चलाता हूं इधर खेत के मामले को लेकर भदोही में आया हूं जिससे काफी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। लेकिन मेरा जमीन का मामला सुलझ नही रहा है। जिससे मै काफी चिन्तित हूं।

 

 

 

Leave a Reply