Home मुंबई राफेल लडाकू विमान घोटाला विवाद से बीजेपी सरकार कटघरे मे

राफेल लडाकू विमान घोटाला विवाद से बीजेपी सरकार कटघरे मे

519
0
राफेल
मुम्बई: महाराष्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मुम्बई कांग्रेस की तरफ से राफेल लडाकू विमान के लेन देन  में हुये घोटाले को लेकर लीडर और कार्यकर्ता फिर एक बार सड़कों पे उतरे,  भाजपा सरकार पर आरोप है,कि काँग्रेस सरकार  के वक़्त एक राफेल लडाकू विमान कि किमत 523 करोड़ रुपएे तय हुई थी । आज बीजेपी सरकार के वक़्त एक राफेल 1670 करोड़ रुपये क्यो बीजेपी सरकार ने राफेल लडाकू विमान लेन देन में रिलायंस डिफेंस को क्यो शामिल किया।
जब के रिलायंस डिफेंस का लाइसेंस बने 10 से 12 दिन ही हुये थे। कांग्रेस सरकार का कहना है,कि राफेल लडाकू विमान सौदे घोटाला हुआ और इसकि जांच हो इस लिए मोर्चेें शामिल महाराष्ट के प्रभारी मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान  सुशील कुमार शिन्दे,एकनाथ गायकवाड़, विके पाटिल, वर्षा ताई गायकवाड़, आरिफ नसीम खान, अमीन पटेल,माणीकराव ठाकरे, मधु चौहान, बाबा शिद्दीकी, हुकुमराज मेहता, रवि राजा और सारे कार्यकर्ताओं मिलकर बीजेपी के खिलाफ सड़कों पे उतर गये।

Leave a Reply