Home भदोही भाजपा ने मौर्य कुशवाहा समाज को ठगने का काम किया : कुंवर...

भाजपा ने मौर्य कुशवाहा समाज को ठगने का काम किया : कुंवर प्रमोद चंद मौर्य

1482
0

ज्ञानपुर। भदोही समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य कुंवर प्रमोद चंद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आरोप लगाया कि भाजपा के नेता मौर्य शाक्य सैनी कुशवाहा समाज का विधानसभा चुनाव में वोट लेकर मौर्य समाज के भाजपा नेता को मुख्यमंत्री ना बना कर योगी को मुख्यमंत्री बना दिया। जबकि भाजपा के लोग विधानसभा चुनाव में जोर शोर से प्रचार कर रहे थे कि भाजपा की सरकार बनेगी तो केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री बनेंगे। हुआ उसके उलट भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाने की जगह मौर्य समाज के केशव प्रसाद मौर्य को अपमानित करने का ही काम किया। उनके नेमप्लेट को उखड़वा कर डस्टबिन में फेंकने का काम किया कहा की एक विडिओ में साफ साफ दिख रहा है।

भाजपा के नेता कलराज मिश्रा उप मुख्यमंत्री का हाथ झटक दिया इससे यह साबित होता है भाजपा के लोग मौर्य कुशवाहा सैनी शाक्य समाज का वोट लेकर समाज को सम्मानित करने के बजाए अपमानित ही किया है। कहा की आने.वाले आगामी लोकसभा चुनाव मे कुशवाहा मौर्य समाज अपने अपमान का बदला लेकर ही दम लेगी उन्होंने कहा कि मौर्य शाक्य सैनी कुशवाहा समाज आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ रहेगी कहां की केंद्र की मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार ने सरकार में आने के बाद कोई भी विकास कार्य नहीं कराया उलटे समाजवादी पार्टी की सरकार में जो भी योजनाएं चल रही थी। उसे बंद करने का काम किया जिससे जनता में नाराजगी है। चाहे समाजवादी पेंशन हो चाहे लोहिया आवास हो चाहे किसान बीमा दुर्घटना योजना चाहे गरीबों मजदूरों को मिलने वाले साइकिल हो चाहे छात्रों नौजवानों को मिलने वाली छात्रवृत्ति हो इस सरकार ने सपा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को बंद करने का काम किया।

यही कारण है पुरे प्रदेश की जनता में नाराजगी है कहा कि पूरे पूर्वांचल में पार्टी के कार्यक्रमों में जाता हूं जहां भी जाता हूं चट्टी चौराहों पर दुकानों पर होटलों में हर जगह भारतीय जनता पार्टी की निंदा ही सुनता हूं और जनता यह कहती हुई सुनी जाती है कि योगी तो सरकार चलाने मे फेल हो गया इससे तो अछि सरकार अखिलेश चलाते थे उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ना तो अपराध रोक पाए ना तो भ्रष्टाचार रोक पाए ना एक भी विकास कार्यों का शिलान्यास कर पाई यह सरकार तो पिछले एक सालों से अखिलेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ही उद्घाटन करने में लगी है।

अब जब गोरखपुर फूलपुर समेत कैराना लोकसभा चुनाव भाजपा हार गई तो जनता के सामने नए-नए योजनाओं का सब्जबाग दिखा रहे हैं जो सरकार चार सालों में कुछ नहीं कर पाई वह मोदी सरकार अब अपने लिए पांच साल का और मौका मांग रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश घूमने से फुर्सत नहीं तो उन्हें गरीबों किसानों असहायों मजदूरों की चिंता कहां से रहेगी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पूरी तरह से देश के बड़े बड़े उद्योगपतियों के चंगुल में फंस गई है और अमेरिका के इशारे पर उद्योगपतियों के हितों को ही सरल बनाने में लगी है जिससे गरीब किसान दम तोड़ रहे हैं।

कहा आज किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है जो भाजपा के नेता सरकार में आने पर किसानों को लागत से चार गुना अधिक लाभ पहुंचाने की बात करते थे वही लोग आज किसानों के उपयोग में आने वाले खाद बीजों का दाम बढ़ा दे रहे हैं इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव योगेश यादव ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तभी से पूरे देश में अराजकता का माहौल है। दलितों पिछड़ों को गौ तस्करी के नाम पर पीटा जा रहा है छुआछूत के नाम पर पीटा जा रहा है। डायन कह कर पीटा जा रहा है खुलेआम दलित समाज को जिंदा जलाया जा रहा है और मोदी सरकार सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बनी हुई है कहा की दिल्ली में मोदी सरकार के नाक के नीचे संविधान की प्रतियां जलाई जाती है लेकिन पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी रहती है संविधान जलाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।

भाजपा सरकार तो कार्रवाई करती है सिर्फ महिलाओं के ऊपर चाहे वह बीएचयू हो चाहे लखनऊ में आंगनबाड़ी शिक्षामित्र की महिलाओं खुलेआम उनके पर लाठी बरसाई जाता है इलाहाबाद में तो हद हो गई दो छात्राओं को खुलेआम पुलिस प्रशासन के लोग लाठी-डंडों से पीटते हैं योगी सरकार उन पर कार्यवाही करना उचित नहीं समझती श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य की योगी सरकार में अघोषित आपातकाल जैसा हो गया है अब तो इन सरकारों में लोगों को अपनी बात कहने पर भी जन समस्याओं को उठाने पर भी फर्जी मुकदमा में फंसाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है।

राम खेलावन मौर्य प्रदीप मौर्य सुनील महतो माताफल सरोज आंनद मौर्य शिवपूजन मौर्य सुरेश मौर्य पूर्व प्रमुख सुरियावां डा.विभूति मौर्य महेंद्र मौर्य ग्राम प्रधान चकिया चौथार राजेंद्र यादव बैजनाथ यादव धमेन्द्र यादव कटरा प्रभु नारायण यादव राकेश यादव राजेश यादव प्रकाश यादव जय प्रकाश यादव बुधिराम पाल असलम अंसारी सुभाष शिवलाल यादव विश्वकर्मा विनीत विश्वकर्मा कैलाश पाल देवमणि मौर्य बृजलाल मौर्य पंकज मौर्य आदि रहे।

Leave a Reply